चुरूताजा खबर

गर्भवती महिलाओं व बच्चों का हुआ टीकाकरण

कोरोना-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व गाइडलाइन की पालना

चूरू, जिले में आज गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं व बच्चों में टीकाकरण के लिये मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस (एमसीएचएन डे) मनाया गया। एमसीएचएन डे पर गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार का भी वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। इस दौरान कोविड-19 से बचाव व जागरूकता के लिये सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की सेवाएं चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी हुई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले का वह क्षेत्र, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है तथा कनटेन्मेंट व बफर जोन से बाहर है, वहां पर चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण आरम्भ कर दिया गया हैै। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ बच्चों को टीकाकृत किया गया। आगामी समय में भी नियमित रूप से मोडिफाईड प्लान के अनुसार जिले के अन्य क्षेत्रें में भी टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button