झुंझुनूताजा खबर

गरीब कल्याण योजना के संबंध में ब्लॉक स्तरीय वीसी आयोजित

राजकौशल पोर्टल पर सभी प्रवासियों एवं अन्य लैबर का करवाएं डैटाबैस तैयार – जिला कलक्टर

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि जिले में अन्य राज्यों से आएं प्रवासी जो कि राजकौशल पोर्टल पर पंजिकृत किए गए है, इन सभी में से अपने स्तर के वर्क के प्रति सहमति से रोजगार तलाश कर रोजगार देना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही लैबर कार्डधारी, अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों का सर्वे कर पोर्टल से जोड़कर इन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण देंवे। करीब 4 हजार लोगों को सभी प्रकार की जानकारी दे दी गई है। खान आज शुक्रवार को गरीब कल्याण के संबंध में आयोजित वीसी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पोर्टल के साथ सभी प्रवासियों एवं अन्य लैबर का डैटाबैस तैयार करवाएं साथ ही श्रमिक को कोई भी व्यक्ति 200 रूपये से कम नहीं देंवे ये सुनिश्चित करें, पोर्टल में पंजिकृत व्यक्तियों की सूची को डिवाईड कर उनकी लगातार मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। कलक्टर खान ने कहा कि जिले में इस बार करीब 10 लाख पौधे लगाने का टारगेट हैं, सभी एसडीओं एवं बीडीओं अपने क्षेत्र में ऎसे स्थानों का चयन करें, जहां भविष्य में पौधे लगने के बाद भविष्य में काम आएं। उन्होंने कहा कि ये पौधे जिले में करीब 124 गौशालाओं, 135 ईंट भट्टों, कास्तकारों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगने हैं। संबंधित अधिकारी धर्मग्रुओं के साथ ही एनजीओं से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित कर पौधें लगाएं। खान ने कहा कि जिले के सभी मुक्तिधाम, शमशान, कब्रिस्तान, मंदिर, मस्जिद, ईदगाह, स्कूल ग्राउंड, खाली मैदान जहां पानी का शोर्स हो वहां पौधे लगवाएं, सभी एसडीओं लोगों को जागरूक कर पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर उन्हें उनकी सार संभाल का जिम्मेदारी से पौधे लगवाना सुनिश्चित करें। वीसी के दौरान कलक्टर खान ने कहा कि नरेगा माध्यम से पौधों के लिए गड़्डे खुदवाने के साथ ही अगले पांच साल तक पानी देने के लिए व्यक्ति को नियुक्त करें। गांव-ढ़ाणियों को जोड़ने वाली सड़को पर अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएफओं ने जिले में संचालित नर्सरी के पौधों का आंवटन एवं वितरण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान खान ने कहा कि बरसात के पानी को बहने से रोकने के लिए सभी एसडीओं एवं बीडीओं पानी और पौधों को बचाने के लिए चैक डैम्स, तालाब, बावड़ियों तथा कुओं में बरसात के पानी के बहाव को जोड़ेने के लिए रणनीती तैयार करें। उन्होंने सभी एसडीओं को निर्देश दिए कि वे हर ग्राम पंचायत में गौशालाएं बनाने के लिए लीडरशीप के साथ बंजर, चारागाह भूमि को गौशाला मद में अधिक से अधिक जमीन आवंटित कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर सभी एसडीओं जिला स्तर से भेजी गई कोरोना जागरूकता गाड़ी को रूट चार्ट देंवे, इसके साथ ही जिले में सर्वे कर रही 1470 टीमें लगातार सर्वे को जारी रखे, जो भी व्यक्ति बाहर से आया हैं, उन्हें एक बार जरूर ठच करें। क्रिटिकल नैचर के ऎजैड पैसेंट के सैम्पल अधिक से अधिक लेंवे। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सभी डिविजन पर जागरूकता गाड़ी से अधिक से अधिक लोगाें को अवैयर करने का कार्य करवाएं, उन्होंने कहा कि हॉम क्वारेंटाईन सेंटर से निकलने वाले लोगों को चैक करें, उन्हें चिन्हि्त कर संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में ड़ाले। इस दौरान वीसी में जिला परिषद के सीईओं रामनिवास जाट, एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल सहित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button