माकपा के संगठनों द्वारा
फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] आज शुक्रवार को माकपा द्वारा कई मांगों को लेकर पंचायत स्तर पर प्रदर्शन किया गया तथा बिजली के बिल जलाएं गए। मार्क्सवादी पार्टी प्रमुख मांगे –
1.छः माह के सभी तरह के बिजली बिल(घरेलू,कृषि, दुकान आदि) माफ करो।
2.लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों से आम जनता को लूटना बंद करो। बढ़ाया गया टैक्स वापस लेकर आम जनता को महंगाई से राहत दो।
3.कृषि कनेक्शनों पर 10,000 रुपये सब्सिडी पूर्व की तरह बहाल करो।
4.बिजली की बढ़ी हुई दरें व विभिन्न सरचार्ज वापास लो, वी सी आर के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटना बंद करो।
5.विद्यार्थियों की सभी तरह की फीस 1 वर्ष के लिए माफ करो।
6.चुनावी वादे के अनुसार बेरोजगारों को 3500 बेरोजगारी भत्ता दो।
7.मनरेगा में 200 दिन रोजगार दो व शहरी क्षेत्र के मजदूरों को मनरेगा से जोड़ो।
उपरोक्त मांगो के साथ – साथ स्थानीय मांगो को लेकर पूरे राजस्थान में गांव- गांव, ढाणी -ढाणी, कस्बे के मोहल्ले -मोहल्ले में cpim व तमाम जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए बिजली बिलों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।