चुरूताजा खबर

गरीब व कमजोर परिवारों हेतु खाद्य सामग्री भेंट

कौम तेलियान वेलफेयर सोसायटी द्वारा

चूरू, कोरोना के संक्रमण एवं बचाव हेतु कौम तेलियान वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज मंगलवार को जिला कलक्टर संदेश नायक को जिले में गरीब, कमजोर, दिहाड़ी मजदूर तबके के परिवारों के लिए 20 क्विंटल राशन सामग्री भेंट की गई। जिला कलक्टर द्वारा सामाजिक संस्थानों से राहत कोष में सहयोग हेतु की गई अपील के फलस्वरूप कौम तैलियान वलेफेयर सोसायटी ने 400 गरीब, बेबस परिवारों हेतु 5 दिन तक के लिए एक लाख रुपये की 20 क्विंटल खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर जिला कलक्टर को सुपर्द किये। इस पुनित कार्य के लिए जिला कलक्टर ने तेलियान समाज का आभार व्यक्त करते हुए अन्य लोगों से भी अपील की कि वे गरीब, कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आएं। इस अवसर पर इस्माइल भाटी, हारून गौरी, मंगतू भाटी, एडवोकेट अख्तर रसूल, डॉ.साजिद गौरी, एडवोकेट अकरम, असलम चौहान, इस्माईल चौहान, अनवर तगाला, फारूक चौहान, सतार चौहान, याकूब राजगढिया, नदीम सिरोहा, रफीक राजगढिया, गुलाम हुसैन गौरी, रफीक चौहान, युसूफ भाटी, अकरम सौलंकी, सलीम चौहान, डॉ. हारून चौहान, सलीम मण्डावरिया सहित तेलियान समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button