चुरूताजा खबर

कोरोना वायरस को लेकर सतर्क सभापति पायल सैनी

मण्डेलिया फाउण्डेशन ने दी नगर परिषद चूरू को फोगिंग मशीन

चूरू, नगर परिषद द्वारा जिले में बढते कोरोना वायरस के संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए तत्काल 9 और स्प्रे मशीन क्रय की गई हैै। नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शहर के प्रमुख मार्गो, स्थानों, सरकारी कार्यालयों व समस्त वार्डो में सोडियम हाईपो क्लोराईड छिड़काव एवं फोगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा समस्त वार्डो में सोडियम हाईपो क्लोराईड एवं फोगिंग कार्य हेतु कार्य योजना बनायी गई है, जिसके अनुसार वार्ड नम्बर 01 से 08 तक आमजन को कोरोना वायरस के बचाव के लिए फोगिंग व सदर थाना, एफ.एस.सी. गोदाम अन्य सरकारी कार्यालयों में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया गया है। शहर के प्रमुख स्थानों, मार्गो एवं वार्ड नम्बर 1 से 8 में परिषद के अग्निशमन वाहन एवं छोटी जेटिंग मशीन से सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिडकाव करवाया गया है। नगर परिषद सभापति पायल सैनी की कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम को दी जा रही गति को देखते हुए चूरू विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया व रफीक मण्डेलिया ने मण्डेलिया फाउण्डेशन द्वारा चूरू नगर परिषद को शहर में आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक फोगिंग मशीन उपलब्ध करवायी है, जिसे नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने हरी झण्डी दिखाकर वार्डो में फोगिंग कार्य हेतु रवाना किया। उन्होंने बताया कि चूरू नगर परिषद आम जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button