हरियाणा से अपहृत किये गये
सुजानगढ़, हरियाणा से अपहृत किये गये एक गैस एजेंसी संचालक को सुजानगढ़ आरपीएफ ने बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के अटेला कलां गांव में सतीश पुत्र अमीलाल निवासी गांव रूतल गढ़ी, जिला महेंद्रगढ़ ने अटेला कलां में इंडेन गैस एजेंसी के नाम से गैस एजेंसी कर रखी है। 27 अगस्त को सुबह सतीश अचानक गायब हो गया था, जिस पर सम्बंधित पुलिस थाने में उसके भाई धर्मेन्द्र ने गुमशुदगी भी दर्ज करवायी। वहीं सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह जब जोधपुर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी की आरपीएफ के एएसआई राजूसिंह व कांस्टेबल जयसिंह चैकिंग कर रहे थे, तभी तीन नंबर कोच के पास घबराई हुई अवस्था में एक व्यक्ति मिला, जिस पर संदेह होने पर एएसआई राजूसिंह उसे आरपीएफ चौकी में ले आए। राजूसिंह ने बताया कि पीडि़त को तस्सली देकर चाय, नाश्ता करवाया गया तब उसने पूरी बात बताई। उक्त व्यक्ति की पहचान सतीश पुत्र अमीलाल निवासी रूतल गढ़ी, थाना अटेला कलां, जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई। सतीश ने आरपीएफ को बताया कि मेरी अटेला गांव में गैस एजेंसी है। 27 अगस्त को मैं सुबह एजेंसी के बाहर सडक़ किनारे घूम रहा था, तभी एक जीप आकर रूकी ओर मेरे से बीड़ी मांगी, तो बीड़ी दे देने पर मुझे बाबा के प्रसाद के रूप में लड्डू खिलाया गया। उसके बाद नशे की हालत में आरोपी उसे अपने साथ ले गये। वहीं 28 अगस्त जब उसे जोधपुर में होश आया तो वह बहाने से उनकी नजरों से बचकर जोधपुर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन में बैठ गया और गुरूवार को सुबह सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी की चैकिंग के दौरान आरपीएफ को मिला। फिलहाल आरपीएफ चौकी प्रभारी राजूसिंह ने सतीश की उसके परिवारजनों से बात करवाई और भाई धर्मेन्द्र सम्बंधित पुलिस थाने के जवानों के साथ सुजानगढ़ पहुंचे। दोपहर में अटेला कलां पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल संजय कुमार, सोमवीर को सतीश को सौंप दिया गया है।