झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

जिले के 11 हजार घरों में हुआ गायत्री यज्ञ, सोमवार को भी होगा

चिड़ावा के 1400 घरों में गूंजा ऊं भूभर्व स्व….

चिड़ावा, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के आह्वान पर विश्व कल्याण की भावना से रविवार को देशभर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में झुंझुनूं जिले में करीब 11 हजार घरों में यज्ञ का आयोजन सुबह 8 से 11 बजे के बीच किया गया। चिड़ावा कस्बे में करीब 1400 घरों में ऊं भूभर्व स्व… के मंत्रों की आवाज सुनाई दी। गायत्री परिवार के गोविंदराम सोनी ने बताया कि चिड़ावा में विद्याधर सोनी, रामनिवास-सत्यनारायण सैनी तथा संदीप हिम्मतरामका समेत अन्य परिजनों की अगुवाई में 1400 घरों में हवन सामग्री बांटी गई थी। इसके अलावा पूरे जिले में संचालित 14 गायत्री शक्ति पीठों के गायत्री परिजनों ने भी करीब 11 हजार घरों में हवन सामग्री बांटने के अलावा प्रचार प्रसार किया था। जिसके कारण प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जिले के 11 हजार घरों में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। घर में ही लोगों ने परात व अन्य पात्रों में मिट्टी डालकर हवन वेदी या फिर हवन कुंड का निर्माण किया। इसके बाद सूखे गोबर के कंडों को रखकर उसमें अग्नि प्रज्ज्वलित करके अपने ईष्ट आराध्य देव का संक्षिप्त पूजन किया। इसके बाद 24 गायत्री मंत्र तथा 5 महामृत्युंजय मंत्र से घी तथा विशेष औषधि लौंग, इलाइची, काली मिर्च, कपूर, गुगल और हवन सामग्री से आहुति अर्पण की और अपने ईष्ट देव की आरती की। गोविंदराम सोनी ने बताया कि भारतीय संस्कृति को बनाए रखने, पर्यावरण को शुद्ध करने और बच्चों को संस्कारवान बनाने जैसे उद्देश्य के साथ विश्व सुख-शांति की मंगलकामना के साथ यह आयोजन किया गया। आपको बता दें कि चिड़ावा में गायत्री परिवार की टोलियों ने के पांच टोलियां बनाकर हवन सामग्री बांटी गई थी। इसी क्रम में वार्ड नंबर 22 स्थित श्रीश्याम छाया भवन में धर्मप्रेमी और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका के सानिध्य में प्रदीप-संगीता, संदीप-रेखा हिम्मतरामका ने परिजनों के साथ हवन किया और विश्व शांति की कामना के साथ आहुतियां दी।

आप भी कर सकते है हवन, यह है विधि
गोविंदराम सोनी व संदीप ​हिम्मतरामका ने बताया​ कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर यह दो दिवसीय आयोजन किया गया था। रविवार को काफी संख्या में लोगों ने यज्ञ किया है। लेकिन बुद्ध पूर्णिमा सोमवार को है। इसलिए जिले में करीब 1500 से ज्यादा लोग सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी घरों में हवन करेंगे। इसके लिए शांतिकुंज ​हरिद्वार द्वारा एक सरल विधि तैयार की गई है। जो लोगों को बताई जा रही है। जिसके तहत परात में मिट्टी डालकर हवन वेदी या फिर हवन कुंड का निर्माण कर सकते है। जिसमें गोबर के कंडों को रखकर उसमें अग्नि प्रज्ज्वलित करके अपने ईष्ट आराध्य देव का संक्षिप्त पूजन करें। इसके बाद 24 गायत्री मंत्र तथा 5 महामृत्युंजय मंत्र से घी तथा विशेष औषधि लौंग, इलाइची, काली मिर्च, कपूर, गुगल और हवन सामग्री से आहुति अर्पण करें। इसके बाद में अपने ईष्ट देव की आरती कर लेवें।

10 जून को मनाई जाएगी गायत्री जयंती
गोविंदराम सोनी व संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि 10 जून को जिलेभर में गायत्री जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में संचालित 14 शक्ति पीठों में विविध आयोजनों के अलावा बड़े स्तर पर यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया है।

सर्वाधिक हवन हुए पिलानी कस्बे में
गोविंदराम सोनी ने बताया कि रविवार को सर्वाधिक घरों में यज्ञ का रिकॉर्ड पिलानी के नाम रहा है। पिलानी में करीब 2100, मंडावा में 2000, चिड़ावा में 1400 तथा उदयपुरवाटी में 1100 घरों में हवन कार्यक्रम हुआ है। इसके अलावा खेतड़ी, सूरजगढ़, गांगियासर, मंड्रेला, नवलगढ़, मलसीसर, चिड़ावा, सूरजगढ़ आदि क्षेत्रों में भी हवन हुआ है।

गायत्री परिवार के ग्रुप्स में फोटोज की लाइन लगी
गोविंदराम सोनी ने बताया कि वे पूरे जिले के गायत्री परिवार के व्हाट्स एप ग्रुपों से जुड़े हुए है। सुबह आठ बजे से ही विभिन्न घरों में हुए हवन कार्यक्रम की फोटोज आनी शुरू हो गई थी। जो देर शाम तक आती रही। कई जगहों पर लोगों ने अपने परिवार के साथ हवन किया तो कई लोगों ने पड़ौसियों, रिश्तेदारों और जानकारों को अपने घर बुलाकर हवन कर एक अच्छा संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button