झुंझुनूताजा खबर

गायों के लिए सूखा दलिया व असहाय लोगों को किया आटा वितरित

उदयपुरवाटी थाने के सीआई भगवान सहाय मीणा की पहल पर

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] देश ही नही विश्वभर कोरोना वैश्विक महामारी का संकट झेल रहा है। संकट की घड़ी से उभरने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने लॉक डाउन 3.0 लागु है। देश भर में कोरोना से चिकित्सा विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी अपनी दिन रात सेवाएं देकर इस जंग की लड़ाई में योद्धा बन कर काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गरीब व असहाय जो रोज अपनी मजदूरी करके रोजमर्रा के काम चलाते थे उनके सामने रोजी रोटी के साथ साथ अन्य आवश्यक सामग्री का भी संकट खड़ा हो गया। प्रतिदिन दिहाड़ी मजदुरी करके दो समय की रोटी खाने वाले गरीब परिवार के सामने इस समय खाने के लाले पडऩे जैसी स्थिति बन गई है। उदयपुरवाटी थाने के सीआई भगवान सहाय मीणा की जारी पहल “कोई भूखा नहीं सोएगा, भूखा उठेगा” इसी सहयोग में एकता पब्लिक स्कूल के चैयरमेन राव ईश्वरसिंह प्रेरित हुये। राव ने उदयपुरवाटी के गरिबों के हीरो बने सीआई मीणा की पहल पर 21 क्विटंल गेहूं का आटा व दलिया की गाड़ी भरकर सीआई मीणा के साथ गरिब तथा असहाय जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ में बेजुबान व आवारा पशुओं के बारे में भी अपनी चिंता जताते हुए उनके लिए सुखे गेहुं के दलिये की व्यवस्था की। असहाय की पीड़ा समझने वाले सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में यह पहली निजी शिक्षण संस्थान है जिनके चैयरमेन ईश्वरसिंह खूद आगे आकर बेजुबान व आवारा पशुओं को सुखा दलिया डालकर उनके खाने की व्यवस्था की है। एकता पब्लिक स्कूल के निदेशक द्वारा अनुठी पहल की कस्बे में सराहना की जा रही है क्योंकि कस्बे में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षण संस्थानों के किसी भी निदेशक ने अभी तक इस तरह की कोई पहल नही की है। राव ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गरीब व असहाय तथा बेजूबान आवारा पशुओं के लिए खाने की सामग्री की जहां भी जरूरत हुई वहां पर व्यवस्था की आगे भी जब तक लॉक डाउन में इस प्रकार की खाद्य सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी वहां पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। बुधवार को शाकभरी गेट, चुंगी न.1 तथा शाकम्भरी रोड़ पर गायत्री गौशाला में गायों को दलिया खिलाया गया। इस दौरान सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए, घरों में सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहें। अपने क्षेत्र में असहाय व गरीब का सहयोग करना जरूरी है। विद्यालय की निर्देशक डॉ.संतोष सिरोही ने भी सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निर्दशों की पालना करने की अपील की है। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल आशा, रामकरण सैनी समाज सेवी भी मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button