चुरूताजा खबर

गेहूं का उप आवंटन

राष्ट्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा

चूरू, जिले को राष्ट्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा माह जुलाई, 2020 के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं अन्त्योदय अन्न योजना के तहत चयनित परिवारों के लिए जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लॉक के उचित मूल्य दुकानदारों को कुल 6873.401 एम.टी. गेहूं का उप आवंटन किया गया है। जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला ने बताया कि बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह प्रति व्यक्ति एक रुपये प्रति किलो, अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार 35 किग्रा गेहूं एक रुपये प्रति किग्रा एवं अन्य श्रेणियों को 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 2 रुपये प्रति किग्रा की दर से देय होगा।

Related Articles

Back to top button