कोई भी आमजन मिलकर अथवा दूरभाष द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित समस्याएं व परिवेदनाएं बता सकते है
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सामान्य, व्यय, पुलिस पर्यवेक्षक विधानसभावार नियुक्त किए गए है। इनसे कोई भी आमजन मिलकर अथवा दूरभाष द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 से संबंधित समस्याएं व परिवेदनाएं बता सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक सुमित गजभिये को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ के लिए नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नं. 9509573530 है जो प्रतिदिन प्रातः 11 बजे 12 बजे तक कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मणगढ़ में, व्यय पर्यवेक्षक एस.टी. शेषाद्री को विधानसभा क्षेत्र धोद, सीकर, दांतारामगढ़ के लिए नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नं. 9166787601 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक सर्किट हाउस सीकर में, व्यय पर्यवेक्षक नादिग विश्वास होलेहोन्नूर को विधानसभा क्षेत्र खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर के लिए नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नं. 9660291708 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक वीनस गेस्ट हाउस, वीनस फुट आर्ट लि0 औद्योगिक क्षेत्र नीमकाथाना में उपलब्ध रहेंगें।
उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक एच. एस. सोनवणे को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ के लिए नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नं. 8824865349 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक सर्किट हाउस, सीकर में, सामान्य पर्यवेक्षक बी भारती लखपति नायक को विधानसभा क्षेत्र धोद, सीकर के लिए नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नं. 8905232200 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक सर्किट हाउस सीकर में, सामान्य पर्यवेक्षक अंजनी कुमार दुबे को विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़, खण्डेला के लिए नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नं. 9216828117 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक गेस्ट हाउस, आरएसडब्ल्यूएम मील तिराहा रींगस में, सामान्य पर्यवेक्षक वासिरेड्डी विजया ज्योत्सना को विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना के लिए नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नं. 9571864699 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी नीमकाथाना में, सामान्य पर्यवेक्षक ए. के. ढाकने को विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर के लिए नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नं. 9660374090 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक सर्किट हाउस सीकर में उपलब्ध रहेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने बताया कि पुलिस पर्यवेक्षक सत्यजीत नायक को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर के लिए नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नं. 9928990342 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक सर्किट हाउस, सीकर में, पुलिस पर्यवेक्षक अशोक कुमार को विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर के लिए नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नं. 9602076719 है, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे 11 बजे तक गेस्ट हाउस, आरएसडब्ल्यूएम मील तिराहा रींगस में उपलब्ध रहेंगें।