Video News – झुंझुनू के जवान ने खाई लोकतंत्र की रक्षा के लिए गोलियां, अब खतरे से बाहर
कोबरा बटालियन की टीम का नेतृत्व कर रहे थे सहायक कमांडेंट मनीष कुमार
झुंझुनू, झुंझुनू की धरती को वीरों और शहीदों की धरती यूं ही नहीं कहा जाता है, अभी तक तो झुंझुनू के रणबाकुरों को देश के लिए सीमा पर जान न्योछावर करने के लिए ही जाना पहचाना जाता था लेकिन अभी ताजा मामला आया है कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी झुंझुनू के जवान ने गोलियां तक खा ली। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के भगवतपुरा, अलसीसर निवासी असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह सिलायच की। वह अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से बहादुरी से लड़ता रहा खुद व चार साथी घायल होने के बावजूद भी नक्सलियों को भागने में कामयाब रहे, मनीष के दोनों हाथों में दो गोलियां लगी हैं जो निकाल दी गई हैं और अब है ठीक है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले तथा भारत निर्वाचन आयोग के विशेष सामान्य प्रेक्षक धर्मेन्द्र एस. गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा और सीएपीएफ (Central Armed Police Force) के नोडल अधिकारी महानिरीक्षक साकेत कुमार ने रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल और श्री नारायणा अस्पताल पहुंचकर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की। सुकमा और बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षा बलों के दो जवानों का रामकृष्ण केयर अस्पताल में और चार जवानों का श्री नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन जवानों को 7 नवम्बर को जगदलपुर से एयर एम्बुलेंस द्वारा रायपुर लाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक कमांडेंट मनीष कुमार खुद घायल होने के बावजूद लड़ते रहे और अपनी टीम के अन्य घायलों को सुरक्षित कैंप तक ले जाने तक निर्देश देते रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनूं