झुंझुनूताजा खबर

सामान्य आब्जर्वर ने मतदान केंद्रों व नृसिंहपुरा के एसएसटी नाके का किया औचक निरीक्षण

झुंझुनू, विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य आब्जर्वर सदा भार्गवी ने मंगलवार को उपचुनाव के दौरान नृसिंहपुरा टोल टैक्स के पास बनाए गए एसएसटी नाके व विधानसभा क्षेत्रा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने औचक निरिक्षण के दौरान वहां संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने एवं वीडियो ग्राफी आवश्यक रूप से करवाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पातुसरी, दोरासर, खतेहपुरा, काली पहाड़ी, जय पहाड़ी, इस्लामपुर, अशोक नगर एवं बगड़ के संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर रोशनी, पीने के पानी, शौचालय, रैंप सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके लाइजन ऑफिसर शीशराम जाखड़, नेहा झाझड़िया भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button