झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिलानी, सूरजगढ़,झुंझुनू एवं मंडावा के लिए अजय डी. कुलकरणी (आई.आर.एस.) को तथा नवलगढ़, उदयपुरवाटी एवं खेतड़ी के लिए उमेश कुमार, आई.आर.एस.(सी.एण्ड सीई) की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी जिले का नागरिक चुनाव के व्यय से संबंधित शिकायत व्यय पर्यवेक्षकों से कर सकता है। इसके लिए उनके दूरभाष एवं मोबाईल नम्बर जारी किए गए हैं। अजय डी. कुलकरणी (आई.आर.एस.) सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 206 में ठहरे हैं, जिनके दूरभाष 01592-295019 तथा मोबाइल नम्बर 8005805471 हैं। इसी प्रकार उमेश कुमार, आई.आर.एस.(सी.एण्ड सीई) सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 207 में ठहरे हैं, जिनके दूरभाष 01592-294827 तथा मोबाईल नम्बर 8824655240 हैं। सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 208 में व्यय पर्यवेक्षक का कार्यालय स्थापित किया जाएगा।