खेलकूदचुरूझुंझुनूताजा खबर

चूरू सम्भाग की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं झुन्झुनू में

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयो की

झुंझुनू, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की चूरू सम्भाग के तीन जिलों सीकर,चूरू, झुन्झुनू की तीन दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शनिवार को सवर्ण जयंती स्टेडियम झुन्झुनू में प्रारम्भ हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला थे,विशिष्ट अतिथि एडीईओ रविन्द्र कृष्णिया,डाइट उप प्रधानाचार्य सुशीला महला,पीओ मुकेश लाम्बा,उप प्रधानचार्य जेपी जानू स्कूल बिमला कटारिया थी। अध्यक्षता प्रभारी एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल थे। बालिकाओं ने मार्च पास्ट किया,अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। एपीसी तेतरवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों, खिलाड़ियों का स्वागत किया व प्रतियोगिता का परिचय देते हुए आयोजन के बारे में विस्तार से बताया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि विप्लव न्योला ने आजकल चल रही चर्चा “म्हारी छोरी के छोरां से कम है” को हकीकत में बदलने का आव्हान किया व खेल शुभारम्भ की लिखित घोषणा की।

इन प्रतियोगिताओं का हो रहा है आयोजन ,,,
खेल जूनियर व सीनियर वर्ग
कब्बडी,खोखो,बैडमिंटन,वॉलीबॉल
100 मीटर ,200 मीटर दौड़
4×200 रिले रेस,4×100 रिले रेस
जुडो,लम्बी कूद,ऊंची कूद
तश्तरी फेंक,भाला फेंक।
शनिवार को उद्घाटन मैच सीनियर वर्ग कब्बडी में चूरू ने सीकर को 45-40 से हराकर जीत दर्ज की।
जूनियर वर्ग कब्बडी में झुन्झुनू ने सीकर को 45-10 से हराकर विजय प्राप्त की।
खो खो सीनियर वर्ग में सीकर ने चूरू को 10-2 से हराया।
सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनका परिणाम निम्नानुसार रहा।
एकल गायन जूनियर झुन्झुनू
एकल गायन सीनियर सीकर
सामूहिक गायन जूनियर चूरू
सामूहिक गायन सीनियर चूरू
फैंसी ड्रेस जूनियर सीकर
फैंसी ड्रेस सीनियर सीकर
एकाभिनय जूनियर चूरू
एकाभिनय सीनियर सीकर
एकल नृत्य जूनियर चूरू
एकल नृत्य सीनियर चूरू
सामूहिक नृत्य जूनियर वर्ग झुन्झुनू
सामूहिक नृत्य सीनियर वर्ग चूरू
नाटक जूनियर सीकर
नाटक सीनियर वर्ग चूरू
कविता पाठ जूनियर वर्ग झुंझुनूं
कविता पाठ सीनियर वर्ग चूरू

खेल प्रभारी शारीरिक शिक्षक रणवीर झाझड़िया के नेतृत्व में शारिरिक शिक्षकों धर्मपाल,विनोद शर्मा,महिपाल,मंजू जाखड़,खजानी ओला,गीता जानू,सुमन बाई,सुनीता बाबल,अनिता कादयान,सुनीता ओला,मीना मान ने निर्णायक,स्कोरर,चयनकर्ता की भूमिका निभाई। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रधानाचार्य सुमन शेखसरिया,अनिता सैनी,मनी पीप्रालिया के नेतृत्व में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि यूरो किड्स की निदेशक महिमा ढुकिया थी। प्रधानाचार्य रामावतार सैनी,कमलेश तेतरवाल व्याख्याता,अशोक कुलहरि,वरिष्ठ अध्यापक रिछपाल बाबल,अध्यापक मुद्दसर ने आवास व भोजन व्यवस्था में सहयोग किया।
हरकोरी देवी महाविद्यालय के लालचंद ढुकिया व रविन्द्र पब्लिक स्कूल के नरेंद्र झाझड़िया ने आवास व भोजन व्यवस्था में सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। बालिकाओं के साथ चूरू से सुमन,कृष्णा,अंजू,मदीना व सीकर से उर्मिला जाखङ, शबनम खान,समीरा खान,सुमित्रा,ममता को प्रभारी नियुक्त कर भेजा गया है। आयोजक जिला झुन्झुनू की प्रधानाध्यापिका समीरा बानो, सलमा,अंजना,मनोज कुमारी,केजीबी नवलगढ से करिश्मा,सलमा ने बालिकाओं की सुविधाओं की जिम्मेदारी निभाई। प्रभारी पीओ मुकेश लाम्बा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कमलेश तेतरवाल व्याख्याता बिसाऊ व महिपाल शारीरिक शिक्षक ने किया।

Related Articles

Back to top button