ताजा खबरसीकर

सामान्य पर्यवेक्षक वासिरेड्डी विजया ज्योत्सना ने मीडिया प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

सीकर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक वासिरेड्डी विजया ज्योत्सना ने गुरूवार को सूचना केन्द्र में संचालित सी—विजल नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी,पेड न्यूज व मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। सामान्य पर्यवेक्षक वासिरेड्डी विजया ज्योत्सना ने विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रचार, पोस्टर, पेम्फलेट व चुनाव के दौरान खर्च की जा रही राशि को संबंधित उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी के खर्चें में शामिल करने के कार्यों को देखा तथा आवश्यक दिशा— निर्देश दिये।

उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़,एपीआरओ राकेश कुमार ढाका ने अब तक विभिन्न समाचार पत्रों में राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा जारी किये गये विज्ञापनों की राशि खर्च में शामिल करने, सोशल मीडिया पर चल रहे प्रचार की राशि को खर्च में शामिल करने, समाचार पत्र विज्ञापन अधिप्रमाणन तथा पोस्टर पेम्फलेट इत्यादि की अब तक खर्च में शामिल की गई राशि की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न टीवी चैनल तथा केबिल पर किसी प्रकार का राजनैतिक विज्ञापन तथा चुनाव प्रचार पट्टी इत्यादि पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, की जानकारी दी। सामान्य पर्यवेक्षक वासिरेड्डी विजया ज्योत्सना ने एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज एण्ड मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार कार्य गति पकड़ेगा, उसी के अनुरूप सर्तक रहकर राजनैतिक दल व संबंधित उम्मीदवार के खर्च में राशि शामिल करवाने का कार्य किया जाये। इस दौरान विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button