शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने की कार्रवाई
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि शनिवार को विभाग की टीम ने खूड़, लोसल, धोद में कार्रवाई की। इस दौरान बालाजी मिल्क एन्ड फूड प्रोडक्ट रघुनाथपुरा के यह से घी व दूध का सैम्पल लिया। वहीं श्री लक्ष्मी स्वीटस प्रतापपुरा कासली के यहाँ से मावा ओर घी के सैम्पल लिए। बाबा परमानंद किराणा स्टोर से घी, दीपक किराणा स्टोर से वनस्पति घी, सुभाष एन्ड कम्पनी से मिर्ची पाउडर, श्री श्याम मावा भंडार धोद से मावा का सैम्पल लिया गया।
एफएसओ मदन लाल बाजिया, नंदराम मीणा ने बताया कि अभियान के तहत जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को श्री लक्ष्मी स्वीट के यहां से 50 किलो दूषित क्रीम और दीपक किराणा स्टोर के यहाँ से 55 किलो खराब चावल मोके पर ही नष्ट करवाये गए। शनिवार को 8 सैम्पल लिए गए। सभी को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है।