चौपड़ बाजार में
लक्ष्मणगढ़, कस्बे के चौपड़ बाजार में गहने देखने के बहाने लाखो रुपये के गहने पार कर देने की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है जबकि पुलिस में रिपोर्ट सोमवार को दर्ज हुई है। कस्बे के वार्ड संख्या 27 निवासी गोमाप्रसाद सोनी की व्यस्तम चौपड़ बाजार में गणेश ज्वैलर्स नाम से ज्वैलरी की दुकान है। दुकान मालिक गोमाप्रसाद सोनी ने बताया कि वह रविवार दोपहर अपनी दुकान पर बैठा था कि लगभग 45 वर्ष का एक व्यक्ति जो आधी बाजू का जैकेट पहने व चश्मा लगाए हुए दुकान पर आया और ज्वैलर्स से सोने के कान के टोप्स दिखाने की कही। व्यापारी ने उसे काउन्टर पर कांच के अन्दर रखे टोप्स देखने को कहा तो उसने कहा कि वह कल भी आया था कल उसे दराज में से टोप्स दिखाए थे मेरे को पसन्द भी आ गये थे लेकिन उसके पास पैसे कम होने से वह कल नहीं ले जा सका। यह कह कर ग्राहक बन कर आए व्यक्ति ने अपनी जेब से पैसे निकाल कर व्यापारी को दिखाए। व्यापारी गोमाप्रसाद ने बताया कि उसने समझाया भी कि बिक्री का सामान सामने है आप पसन्द करलो लेकिन वह नहीं माना और अपनी बच्ची का हवाला देकर कहने लगा कि कल जो आइटम पसन्द किया था वह उसी दराज में रखा है। व्यापारी ने दराज खोलकर एक दो आइटम दिखाए भी लेकिन ग्राहक बनकर आए लुटेरे ने व्यापारी को बातो में उलझाकर दराज में से गहनों की थैली पार करली। व्यापारी को चोरी की जानकारी ऑर्डर से बनाए गहने लेने आये अन्य व्यक्ति के आने पर लगभग दो घंटे बाद हुई। व्यापारी ने सीसी फुटेज देखे तो उसमें उसी व्यक्ति द्वारा दराज से गहने की थैली पार करते स्पष्ट दिखायी दिया। इस संबंध में आज सोमवार को गोमाप्रसाद ने चकमा देकर गहना पार कर देने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवायी है । दर्ज रिपोर्ट में एक थैली में 70 ग्राम सोने की चैन, मूर्ति व कांटा जिनकी बाजार कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक है पार होना बतायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश एएसआई सीताराम के जिम्मे किया है। लक्ष्मणगढ़ में हुई चोरी की वारदात के दो घंटे बाद उसी व्यक्ति ने उसी तरीके से सीकर में भी वारदात को अंजाम दिया।