राज. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के तहत
झुंझुनू, राज. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के तहत राष्ट्रीय अनसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के तहत अलग-अलग श्रेणी के पात्र व्यक्तियों को सस्ती ब्याज दरों पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाएं जाएगें। परियोजना प्रबंधक नरेश बारोठिया ने बताया कि स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन अनुजा निगम पोर्टल पर ऋणी स्वयं की एस.एस.ओ आई-डी या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी ऑनलाईन किया जा सकता है। पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार अनुदान भी देय होगा। ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथी 15 फरवरी है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुजा निगम ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ भवन झुन्झुनूं से सम्पर्क कर सकते है।