ताजा खबरसीकर

घर जाने की खुशी में भारत माता के जयकारों के साथ 57 प्रवासी मजदूरों को घर भेजा

रींगस कस्बे के प्रसिद्ध लोक देवता भैरु बाबा के मंदिर से

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के प्रसिद्ध लोक देवता भैरु बाबा के मंदिर से 57 प्रवासी मजदूरों को अपने घर के लिए रवाना किया गया।आइसोलेशन सेंटर के काउंसलर व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने बताया कि सीकर जिले के धोद व रशीदपुरा क्षेत्र से पैदल चलकर रींगस पहुंचे 57 मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के निर्देशन में घरों के लिए रवाना किया गया। अपने गांव के लिए रवाना होते समय मजदूरों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे और सभी प्रशासनिक अधिकारियों व भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे भारत माता के जयकारों के साथ मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए। मजदूरों के खाने का प्रबंध भामाशाह सतीश जांगिड़ व सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के पदाधिकारी पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादूपोता आदि के द्वारा की गई। वहीं मजदूरों के चाय नाश्ते का प्रबंध भैरुजी मंदिर कमेटी की ओर से किया गया।इस अवसर पर भैंरुजी मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर, पार्षद अमित शर्मा, व्याख्याता मंगलचंद कुमावत, गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी रामलाल सैनी, भागचंद कुमावत, रामस्वरुप गुर्जर,विजय भातरा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button