झुंझुनूताजा खबर

घर को बांधने वाली बहू ने ही लूटवा दिया आशियाना

गृह लक्ष्मी ने ही लुटवा दी घर की सम्पति

झुंझुनू के हमीरी रोड स्थित रायका कॉलोनी में पिस्टल की नोक पर हुई लूट का मामला

महिलाओं को बंधक बना कर दिया गया था लूट की वारदात को अंजाम

लाखों रुपए के जेवरात लूटकर ले गए थे लुटेरे

लूट की मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लूटा गया माल किया बरामद

झुंझुनू, बहू को घर की लक्ष्मी माना गया है, घर को बांधने में बहू की अहम भूमिका होती है लेकिन आज हम आपके सामने लेकर आए हैं ऐसी बहू की करतूत जिसने अपने ही आशियाने को लुटेरों के हाथों लूटवा दिया। घर की बहु बबिता ने ही लुटवा दी घर की सम्पति। जी हा हम बात कर रहे हैं झुंझुनू के हमीरी रोड पर स्थित रायका कॉलोनी में 11- 12 जून की रात्रि को पिस्टल की नोक पर महिलाओं को बंधक बनाकर की गई लाखों रुपए के जेवरातों की लूट का। इस घटना में लुटेरों ने घर में सो रही चार महिलाओं व एक 3 वर्ष के बच्चे को स्टोर रूम में बंद कर लूट कर ले गए थे जेवरात। गौरतलब है कि झुंझुनू पुलिस ने 25 जून को लूट के इस मामले में मुकेश पुत्र रणवीर, दीपक पुत्र नरेंद्र सिंह व नकुल पुत्र अजीत सिंह निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था। जिला पुलिस कार्यालय में आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के सुपरविजन में तथा सिटी सीओ लोकेंद्र दादरवाल व कोतवाल गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत ही इस घटना में परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति के शामिल होने का अंदेशा हो गया था। जिसको आधार मानकर गहनता से अनुसन्धान किया गया। आरोपी मुकेश कुमार के कब्जे से बरामद उसके मोबाइल फोन का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो उसके व्हाट्सएप में आरोपी एवं पीड़ित परिवार की बहू बबीता के बीच हुई व्हाट्सएप चैट से इस घटना में बबीता की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आ गई। वही पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी मुकेश कुमार ने भी स्वीकार किया कि इस घटना को हमने बबीता पत्नी रवि सिंह जाति राजपूत निवासी रायका कॉलोनी के कहने पर ही अंजाम दिया था। आरोपी मुकेश बबीता के ननिहाल के परिवार में मामा लगता है। इस प्रकार पर्याप्त सबूत के उपरांत बबीता को गिरफ्तार किया जा कर उससे घटना का अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की सूचना पर उनके निवास स्थान खरक कलां जिला भिवानी हरियाणा एवं गरनावड़ी जिला रोहतक हरियाणा से लूटे गए जेवरातो की बरामदगी भी कर ली है। बरामद माल की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी मुकेश कुमार एवं दीपक से महिलाओं के लूटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। चारों आरोपियों से घटना की योजना, उसके उद्देश्य, शेष रहे माल की बरामदगी के संबंध में अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Back to top button