ताजा खबरसीकर

गेहूॅ की बिक्री दर 2 हजार 186 रूपये प्रति क्विंटल तथा गेहूॅ दर 2 हजार 241 रूपये प्रति क्विं निर्धारित

आटे की उचित बिक्री दर जिला कलेक्टर द्वारा की जायेगी निर्धारित

सीकर, जिला रसद अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां ने आदेश जारी कर सीकर जिले में स्थिति आटा मील, चक्की, रोल फ्लोर मील मालिकों को निर्देश दिये है कि गेेहूॅ की आकस्मिक कमी के मध्यनजर आवश्यकतानुसार जिला कलेक्टर की अभिशंषा पर भारतीय खाद्य निगम सीकर से गूहॅू खरीद सकता है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा सीकर स्थित एफआईसीआई डीपों की गेहूॅ की बिक्री दर 2186 रूपये प्रति क्विं.(मंडी टैक्स अलग से ) तथा गेहूॅ दर 2241 रूपये प्रति क्विं (मंडी टैक्स अलग से ) निर्धारित की गई है। इच्छुक खरीददार जिला कलेक्टर सीकर के यहां अपनी मांग लिखित में प्रस्तुत कर गेहूॅ खरीद सकेगा। गेहूॅ का रिलिज आदेश किसी आटा मील, चक्की, रोलर, फ्लोर मील को दिये जाने पर इस गेहूॅ से उत्पादित आटे की उचित बिक्री दर जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित की जायेगी। राशि का निर्धारण पिसाई की छीजत, बची हुई चापड़ की लोडिंग, अनलोडिंग, परिवहन व्यय, पिसाई के व्यय और अन्य लागत को दृष्टिगत रखते हुए किया जावेगा। आटा मील, चक्की रोलर, फ्लोर मील को इस आशय का बंधपत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि भारतीय खाद्य निगम से लिये गये गेहूॅ का उत्पादित आटे को जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ही बिक्री, वितरण किया जायेगा। आटे के उत्पादन में प्रयोग किये जाने वाले गेहूॅ को अन्य घटिया सामग्री से अपमिश्रित नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक खरीददार गेहूॅ की गुणवत्ता एवं उठाव के संबंध में भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक सीकर के मोबाईल नम्बर 8949811148, 01572-274563 तथा जिला रसद अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9414068749 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button