भाजपा अध्यक्ष पवन मावंड़िया की प्रेरणा से
झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते झुंझुनू जिला भाजपा अध्यक्ष पवन मावंड़िया की प्रेरणा से जिला कार्यालय भाजपा माननगर झुंझुनू में पिछले 3 दिन से जरूरतमंदों की खाने की व्यवस्था भाजपा कार्यालय में निरंतर रसोई चलाकर उनकी आपूर्ति की जा रही है। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा गरीब, असहाय लोगों के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष व अन्य स्रोतों के बावजूद भी अभी तक प्रशासन उन्हें सिर्फ चयन करने में लगा हुआ है किसे राहत सामग्री दी जाए और किसे ना दी जाए। सर्वे के नाम पर बातें ही चल रही है। यह सर्वे कोरोना वायरस कोविड-19 की माहमारी तक भी पूरा हो पाएगा कहना मुश्किल है। लेकिन भाजपा जिले में किसी को भूखा नहीं सोने देगी इस बात का प्रण करती है और सुबह और शाम दोनों समय जरूरतमंदों को भोजन पैकेट का वितरण निरंतर जारी रखेगी। जब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन रहेगा तब तक भाजपा चैन से नहीं बैठेगी और हर जरूरतमंद के घरों तक पहुंचकर सुविधाएं मुहैया कराने में अपना सर्वोच्च सहयोग करने से पीछे नहीं हटेगी। जिला प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में निर्मित भाजपा रसोई में हर रोज सुबह शाम अलग व्यंजनों के साथ हर जरूरतमंद तक ताजा खाना पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। शर्मा ने बताया कि खाना वितरित करते समय सोशल डिस्टेंस बनाए रखा जाएगा साथ ही किसी जरूरतमंद को खाना देते समय उनके फोटो को उजागर नहीं किया जाएगा क्योंकि यह समय किसी की गरीबी का मजाक उड़ाने का नहीं मदद करने का है और उन्होंने अपील भी की कि शहरवासी यथासंभव अपने स्तर पर इस संकट की घड़ी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपने आस पड़ोस का ध्यान रखते हुए पूर्ण सहयोग करें और कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले । घर पर रहकर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में भाजपा नेता महेन्द्र सोनी, दिलीप सैनी, संदीप सोनी ऊर्फ जाखड़, चंद्रकांत बंका, विकास पुरोहित, दिग्विजय सिंह कर्णावत, नरेन्द्र शर्मा अपना सहयोग दे रहे हैं। शर्मा ने शहर के समस्त भाजपा नेताओं और वह कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि इस पुनीत कार्य में तन मन धन से अपना सहयोग करें।