पलसाना में
पलसाना, [राकेश कुमावत ] पलसाना में लड़की हू दौड़ सकती हूं मैराथन प्रतियोगिता आयोजित हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला और युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ। जिसमे 170 लड़कियों ने लिया भाग । महिला कांग्रेस जिला प्रवक्ता संतोष राव ने बताया कि लड़की हू दौड़ सकती हूं प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रथम स्थान पर खुशी बुरडक, दितीय नीतू बुरडक,तीसरे स्थान पर अक्षिता यादव रही । तीनों को ट्रॉफी ,नकद पुरस्कार4500 रुपये प्रदान किया गया । सभी भाग लेने वाली लड़कियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान महिला जिला महासचिव अनिता चौधरी प्रवक्ता संतोष राव,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गिठाला ,नेशनल प्लेयर समाजसेवी सुनीता चौधरी,रिको उपाध्यक्ष सुरेंद्र बिजारनिया,सेवादल अध्यक्ष महेंद्र लिढान ,तहसील संयोजक सुभाष राव,राजू बिजारनिया,प्रमिला,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुभाष लिढान,इब्राहिम पंच ,राजू गुर्जर ,विक्रम बिजारनिया,लक्ष्मण स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। छात्रा रेखा बिजारनिया,संजू मातवा,ज्योति किलानिया,सुनीता कुमावत,शीतल स्वामी ने कार्यक्रम को शानदार बताया और ऐसा प्रोग्राम को जिला स्तर पर करवाने के लिए जिलाध्यक्ष से निवेदन किया।