कॉर्पोरेट सुविधाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सेवा में जुटा है यह बैंक
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया दसवा स्थापना दिवस
क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू में प्रेस वार्ता का आयोजन
झुंझुनूं, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नाम के साथ भले ही ग्रामीण शब्द जुड़ा है लेकिन लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भी यह बैंक आईटी के क्षेत्र में अव्वल होने पर अवार्ड लेता आ रहा है। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू में आज दसवा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक की और क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बैंक की प्रगति, गतिविधियों एवं नवाचारों की जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने जानकारी दी की जिले में कुल 263 बैंक शाखाओं में 94 शाखाएं उनकी बैंक की है, जिनमें से तीन शाखाएं बख्तारपुरा, कारी और पातुसरी ऎसी है जो महिला सशक्तीकरण का उदाहरण पेश कर रही है और वहां का सम्पूर्ण स्टाफ महिला है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण शाखाएं जरूर है, परन्तु वहां पर आधुनिक संसाधानों के द्वारा सभी प्रोसेस ऑनलाईन ही संपादित हो रही है। जिससे कहा जा सकता है की हमारा बैंक कॉर्पोरेट सुविधाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सेवा में भी जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि अब सरकार के दिशा निर्देशों के बाद पेंशन वितरण का कार्य सभी बैंक अपने स्तर पर कर सकेंगी, जिससे ग्रामीण लोगों को पेंशन के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वही आपको बता दे कि इस बैंक के साथ भले ही ग्रामीण शब्द जुड़ा हो लेकिन लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भी यह बैंक आईटी के क्षेत्र में अव्वल होने पर अवार्ड लेता आ रहा है। साथ ही मुद्रा रथ जैसे कार्यकर्मो से ग्रामीण जनता को एटीएम के इस्तेमाल से लेकर अन्य जानकारी भी गांव गांव जाकर पंहुचा रहा है। वही साइबर क्राइम जैसी ठगी होने पर भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आदर्श उदाहरण भी अनेक बार प्रस्तुत किये है। प्रेस वार्ता के अवसर पर सहायक प्रबंधक राणाराम, मुख्य प्रबंधक जयराम जाट एवं प्रबंधक राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।