चूरू, राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल रजिस्ट्रार के निर्देशानुसार जीएनएम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा अगस्त 2024 5 अगस्त से 8 अगस्त तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा अधीक्षक बजरंग कुमार हर्षवाल ने बताया कि परीक्षा जिला मुख्यालय पर पुरानी सड़क स्थित चूरू बालिका महाविद्यालय में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से 1 घण्टे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा जारी एवं संस्थान प्रधान द्वारा प्रमाणित परीक्षा अनुमति पत्र, अपने संस्थान के परिचय पत्र एवं फोटो युक्त आई-डी एवं निर्धारित पूर्ण गणवेश में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जिले के नर्सिंग स्कूलों से लगभग 320 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान आर.एन.सी. की तरफ से पर्यवेक्षक एवं उडनदस्ते की व्यवस्था भी की गई है।