झुंझुनूताजा खबर

गोद ली हुई बेटी रहिशा को दिपावली पर दी मिठाई एवं 2100 रूपये

जिला प्रशासन ने

झुंझुनू, बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गोद ली हुई बेटी रहिशा बानो को उसके घर जाकर दीपावली के त्योहार पर 2100 रूपये एवं मिठाई के ड़ब्बे महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने दीपावली की बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए भेंट की। इस दौरान रहिशा के चाचा शौकीन, दादी हाजरा, माता खतीजा सहित परिवारजनों ने जिला कलक्टर रवि जैन का आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन कोई भी त्योहार हो उस पर बेटी रहिशा को कभी नहीं भुलता हैं, उसके लिए कुछ ना कुछ भिजवाते है। तत्कालिन जिला कलक्टर बीएल मीना ने रहिशा को अपनी कुर्सी पर बेठाकर एक दिन का कलक्टर एवं कलक्टर के कामकाज के बारे में बताया था। अब तक लगातार जिला प्रशासन द्वारा रहिशा बानो को त्योहार पर अनेक प्रकार की सहायता एवं उपहार भिजवाएं जाते है। रहिशा जेके मोदी विद्यालय के 12वीं कला संकाय की छात्रा है। रहिशा के पिताजी का 2010 में देहान्त हो गया था, अब वह अपने दिव्यांग चाचा एवं दादी के पास रहती है।

Related Articles

Back to top button