झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गोगराज स्कूल में मनाया लोहड़ी पर्व

जीवेम समूह द्वारा प्रबंधित हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया पब्लिक स्कूल में

बगड़, जीवेम समूह द्वारा प्रबंधित हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया पब्लिक स्कूल में आज विद्यार्थियों द्वारा लोहड़ी पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
बगड़ स्थित गोगराज स्कूल में उत्तर भारत में मकरसंक्रांति पूर्व मनाया जाने वाले खुशहाली और हर्ष का त्यौहार लोहड़ी विद्यार्थियों ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया । स्कूल प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में पंजाबी व राजस्थानी संस्कृति आधारित नृत्य व संगीत के साथ खुशियों को साझा किया । उन्होंने बताया कि लोहड़ी पर्व हमें प्रकृति से जोड़ती है तथा जीवन में ऊर्जा व हर्ष प्रदान करता है। जीवेम समूह चैयरमेन डॉ दिलीप मोदी ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। बच्चों को तिल, गज़क, मूंगफली और गुड़ मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर स्कूल एकेडमिक डायरेक्टर अशोक सिंह शेखावत, रेखा भांबू, शोभानन्द सैनी, संदीप कुमार, सविता, रिंकू कटेवा सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button