चुरूताजा खबर

स्वर्ण पदक विजेता सक्षम का सम्मान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] धार्मिक आयोजन समिति वार्ड नंबर 17, रतनगढ़ द्वारा पंचायत समिति के पास स्थित गोगा मेड़ी मन्दिर प्रांगण में संक्षिप्त से कार्यक्रम में रामचन्द्र चांवरिया के पौत्र व रामदयाल चांवरिया के पुत्र सक्षम चांवरिया का 68वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र वर्ग में चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया । गोगा जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से शुरू हुए कार्यक्रम में मंच पर नथमल इंदौरिया , राजेंद्र सिंह बिदावत, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह शेखावत , भगत प्रहलाद सिंह , कोच उम्मेद सिंह व सुबोध सारस्वत उपस्थित थे । वक्ताओं ने सक्षम के खेल कौशल की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया । कोच उम्मेद सिंह ने बताया की सक्षम एस.जी.एफ.आई. की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 8 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक विदिशा ( मध्य प्रदेश )में होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान का नेतृत्व करेगा । इस अवसर पर हरिप्रसाद भाटी , विक्रम सिंह , संजय भोजक , जयकिशन डामा , किशन भाटी , सचिन विरमानी , वागेश्वरी विद्यालय के प्रधानाचार्य सिकंदर खान, पीयूष प्रजापत , दीपक सिंह निर्बाण , दीपक जोशी , शिव सिंह शेखावत सहित मातृशक्ति की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सत्यनारायण टेलर ने किया।

Related Articles

Back to top button