हजारों बीमार श्रद्धालुओं को सूरदास समाधि से ठीक होने का मिल चुका है पर्चा
उदयपुरवाटी, क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरा के राजस्व गांव गिरावड़ी में विशाल भंडारा एवं भजन संध्या वे मेला का आयोजन किया जाएगा। महंत प्रकाश महाराज ने दी जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर 2024 सोमवार रात्रि को शेखावाटी के प्रसिद्ध गायकी कलाकारों व नृत्यकारों द्वारा सांस्कृत भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को बाबा सूरदास की समाधि पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। जिसके पश्चात मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री सूरदास सेवा समिति के लोकेश, दीपक ने बताया कि सूरदास बाबा की समाधि पर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को सुबह से शाम तक हजारों बीमार श्रद्धालु कताररबद्ध होकर बाबा सूरदास की समाधि पर धोक लगाकर ठीक होने की मन्नत मांगते हैं। जो घठिया बाय, कैंसर, पथरी, गांठ, लकवा, पायरिया, एलर्जी, फोड़ा-फुंसी व अन्य किसी भी असाध्य पुरानी से पुरानी बीमारी से पीड़ित श्रद्धालु श्रद्धा से समाधि पर चिमटा का झाड़ा लगवाने व तांती-भभूति लेने आया है। उसको बाबा सूरदास 24 घंटे में ठीक होने का पर्चा देता है। इसी समाधि स्थल पर मंगलवार को जागरण एवं विशाल भंडारा व मेले का आयोजन किया जा रहा है।