चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर जारी
झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर जारी नेशनल फैमली हैल्थ सर्वे की रिपोर्ट 2019-21 के अनुसार जिले में बाल लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि दर्ज हुई है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की सर्वे 2019-21 की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 1000 लड़को पर 1063 लड़किया पैदा हुई है जो उत्साहित करने वाले आंकड़े है। सीएमएचओ ने बताया कि एनएफएचएस की 2015-16 की रिपोर्ट के 1020 मुकाबले इस बार हुई और अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना में जिले का बाललिंगानुपात गिरकर 837 पर आ गया था जिसके बाद वर्ष 21 दिसम्बर 2014 से जिले में बेटियों के प्रति आमजन के दृष्टिकोण को बदलने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में अनेक जागरूकता अभियान संचालित किए गए और साथ ही प्रसव पूर्व लिंग जांच करने वाले गिरोहों पर लगातार डिकोय ऑपरेशन के तहत कार्यवाही करने से बड़ा बदलाव सम्भव हुआ है। ताजा रिपोर्ट के आंकड़े खुश करने वाले है लेकिन हमारी सतर्कता और जागरूकता के प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे।