दांतारामगढ़ क्षेत्र के जवान भी शहीद हुए थे
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] देशभर में पचास वां विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाएगा, सन् 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध, 13 दिनो की यह भारत-पाकिस्तान की लड़ाई और बांग्लादेश का जन्म 16 दिसंबर – भारत में ये दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने समर्पण किया था जिसके बाद 13 दिन तक चला युद्ध समाप्त हुआ, साथ ही जन्म हुआ – बांग्लादेश का 16 दिसंबर 1971 आधुनिक हथियारों और सैन्य साजोसामान से लैस पाकिस्तान के हजारों सैनिकों ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता के आगे घुटने टेक दिए थे और इसी के साथ ही दुनिया के मानचित्र में बांग्लादेश नाम से एक नए देश का उदय हुआ था। पचास साल पहले इस युद्ध में दांतारामगढ़ क्षेत्र के यह जवान भी शहीद हुए थे । सिपाही शहीद विजय सिंह निवासी गोर्वधनपुरा, लांस नायक शहीद हरीसिंह निवासी गोपीनाथपुरा,शहीद भंवरलाल बिजारणियां निवासी मगरासी 12 दिसंबर 1971 में शहीद हुए । हवलदार शहीद गणपत सिंह निवासी कांटीया 15 दिसंबर सन् 1971 में शहीद हुए थे । युद्ध में शहीद सभी जाबांज सिपाहियों को विनम्र श्रद्धांजलि ।