नगरपालिका के सफाई कर्मचारी पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे धरने पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पिछले पांच दिनों से नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की वजह से आमजन काफी परेशान है। क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगने शुरू हो गए हैं तथा कचरा पात्रों से कचरा सड़क पर बिखरा पड़ा है। वहीं नालियां गंदगी से अटी पड़ी है तथा पानी सड़क पर फैल रहा है। राजकीय अस्पताल के आगे थड़ी लगाकर व्यापार करने वाले लोग इस समस्या से काफी परेशान है। अस्पताल के गेट संख्या एक के आगे नाली का गंदा पानी एकत्रित है तथा रोगी व उनके परिजन एवं व्यापारी वर्ग को परेशानी उठानी पड़ रही है। मेहंदीपुर बालाजी, सब्जी मंडी, बस स्टैंड सहित कई मुख्य स्थानों पर गंदगी के ढ़ेर लगने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। पालिका के सफाई निरीक्षक भंवरलाल पेंटर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है और आमजन काफी परेशान है। जबकि पुलिस प्रशासन थाने में दर्ज मामले में अभी तक आरोपी प्रतिपक्ष नेता को गिरफ्तार नहीं किया है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है। लेकिन जो भी हो, खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है और मामले को लेकर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।