चिकित्साचुरूताजा खबर

हैल्दी लीवर कैम्पेन की राष्ट्रीय स्तर पर बनी पहचान

वायरल हैपेटाईटिस रोग से बचाव के लिये जागरूकता है जरूरी

चूरू, चिकित्सा विभाग के हैल्दी लीवर कैम्पेन के जागरूकता अभियान से आमजन को वायरल हैपेटाईटिस रोग के प्रति सजग करने की मुहिम को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर सराहा है। यह जानकारी नेशनल वायरल हैपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया ने सोमवार को जिला नसिर्ंग प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में दी।

उन्होंने बताया कि हैल्दी लीवर कैम्पेन के तहत प्रदेश में पीने के पानी की टंकियों की साफ-सफाई के साथ वायरल हैपेटाईटिस रोग के प्रति आमजन को जागरूकता के लिये 28 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चलाई जा रही जागरूकता गतिविधियों को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 28 जुलाई को विश्व हैपेटाईटिस दिवस का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी राज्यों के प्रतिनिधि के साथ वायरल हैपेटाईटिस रोग को लेकर शोध कर रहे 60 से अधिक वैज्ञानिक भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हैल्दी लीवर कैम्पेन के माध्यम से पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा व पंचायती राज विभाग की ओर से जागरूकता की जा रही है। डॉ धौलपुरिया ने हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया की हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है हेपेटाइटिस ए और ई दूषित खानपान और दूषित पानी के कारण होता है वहीं हेपेटाइटिस बी,सी व डी संक्रमित ब्लड व सुई तथा असुरक्षित यौन संबंधों के कारण होता है। हेपेटाइटिस का वायरस लिवर को प्रभावित करता है। यह वायरस ब्लड के माध्यम से लिवर में प्रवेश करता है और फिर लिवर फेलियर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। यदि इसका समय पर उपचार समय पर शुरू नही किया जाए तो यह मौत का कारण बन सकता है।

हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता के लिए डिजिटल जागरुकता अभियान

हेल्दी लीवर कैम्पेन के अंतर्गत सोशल मीडिया आधारित एक डिजिटल जागरूकता अभियान ववीडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डॉ एसएन धौलपुरिया ने बताया कि आमजन में हेपेटाइटिस रोग के खतरे एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने व रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार हेतु नवाचार के तहत सोशल मीडिया आधारित इस डिजिटल जागरूकता अभियान व वीडियो संदेश प्रतियोगिता प्रतियोगिता को आरंभ किया गया है। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2022 रखी गई है। अंतिम तिथि को सवेरे दस बजे तक इसके लिए वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं। इस ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में सबसे अधिक देखे गए, लाइक किए गए तथा रिट्वीट किए गए वीडियो को पुरस्कार के रूप में 5,100 रुपए एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा। प्रतिभागियों को 30 सेकंड से 2 मिनिट समयावधि का हेपेटाइटिस की जानकारी, रोकथाम और नियंत्रण का संदेश देते हुए वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) पर प्रतियोगिता के हैशटेग #HealthyLiverRajasthan को अनिवार्य रूप से साथ लिखते हुए पोस्ट’ करना है। इस पोस्ट के लिंक को गूगल फॉर्म लिंक https://bit.ly/healthylivercontest पर नाम, उम्र व पते के साथ भरकर भिजवाया जाना है। प्रतिभागी एक से अधिक प्रविष्टि भिजवा सकते हैं।

बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने वायरल हैपेटाईटिस रोग के विभिन्न प्रकार व रोग के संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हैल्दी लीवर कैम्पेन के तहत वायरल हैपेटाईटिस रोग से बचाव के लिये पीने के पानी की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। इस दौरान जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. राषिद, राजकीय डीबी अस्पताल के डॉ. प्रदीप कस्वां, एएनएमटीसी के अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सलाहकार डॉ. लाडकंवर, फ्लोरोसिस के सलाहकार मनीष कुमार, एनसीडी के जिला सलाहकार प्रेमशंकर शर्मा, कुलदीप सिंह महरोक, आईडीएसपी के डीईओ संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान संचालन नसिर्ंग ट्यूटर शाहिद ने किया।

Related Articles

Back to top button