चुरूताजा खबर

नौ योजनाओं का मिला लाभ तो जताया सरकार का आभार

चूरू, राज्य सरकार की अभिनव पहल पर चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को सुजानगढ़ उपखंड के बाघसरा आथूणा में आयोजित शिविर मुन्नीदेवी के लिए राहत का पैगाम लेकर आया। एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि मुन्नी देवी को महंगाई राहत कैंप में सभी 9 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ मिला। मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा पैकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजनाओं में पंजीयन का लाभ मिला। मुन्नी देवी को मौके पर ही सभी योजनाओं के गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर मुन्नी देवी ने शासन व प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीबों को महंगाई की मार से राहत दिलाने का काम बहुत ही पुण्य का काम है।

Related Articles

Back to top button