33 वार्ड पंचों का चुनाव परिणाम घोषित
सीकर, जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच, वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव का परिणाम शनिवार को हुए मतदान के बाद घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले की पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चैनपुरा में गोतम चनेजा सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित किये गये है। गोतम चनेजा को 1746 मत प्राप्त हुए है जबकी देवेन्द्र कुमार को 1209 मत मिले। फतेहपुर की माण्डेला बडा ग्राम पंचायत में रामप्रसाद सरपंच पद पर निर्वाचित हुए है। रामप्रसाद को 1644 मत प्राप्तु हुए जबकी बाबूलाल को 1567 मत मिले। अजीतगढ़ की लादी का बास में ग्रामीणों ने मतदान प्रकिया में भाग नहीं लिया। उन्होंने बताया कि रविवार को हुए वार्ड पंचों के मतदान मे हुडेरा के वार्ड नम्बर 2 से सोना देवी, दांतरू वार्ड नम्बर 12 से बसंती, दूधवालों का बास वार्ड नम्बर 3 से सुभाष चंद्र, महावा के वार्ड नम्बर एक से हेमराज, पाटन के वार्ड नम्बर 6 से कमलेश देवी निर्वाचित घोषित किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार मावण्डा खुर्द वार्ड नम्बर 11 से बीना देवी, कुमास जागीर वार्ड नम्बर 2 से सीताराम, गाडोदा वार्ड नम्बर 11 से सुरेन्द्र सिंह,खुड वार्ड नम्बर 4 से ओमी, डूडवा वार्ड नम्बर 8 से ओरमत कुमारी, अलखपुरा बोगन वार्ड नम्बर 9 से रोशनी, मण्डावरा वार्ड नम्बर 4 से राजकुमार, भढाढर वार्ड नम्बर 1 से दयाशंकर शर्मा, सिमारला जागीर वार्ड नम्बर 5 से छोटी, बागरियावास वार्ड नम्बर 10 से अशोक कुमार, पीथलपुर वार्ड नम्बर 7 से सुनिता देवी, हाथीदेह वार्ड नम्बर 4 से मोनिका कंवर, रानोली वार्ड नम्बर 13 से गोपाल सोनी,हरसावा बडा वार्ड नम्बर एक से रामलाल, पालास वार्ड नम्बर 10 से धनराज, गांगियासर वार्ड नम्बर एक से मोहनी देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है । ताखलसर वार्ड नम्बर 6 से कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।