कार्रवाई के लिए विभाग ने गठित की टीम
झुंझुनूं, आरयूआईडीपी के अधीशाषी अभियंता दिनेश कुमार वर्मा नेे बताया कि झुंझुनूं शहर में पेयजल सप्लाई मैसर्स लार्सन एण्ड टूर्बो द्वारा की जा रही है। भीषण गर्मी के कारण पेयजल की मांग बढ़ी हुई है, जिसके कारण डीएमए के अन्तिम छोर पर पानी नही पहुचता हैं, उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को समान रूप से पेयजल वितरण करने में काफी समस्या आ रही है। पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता रामकिशन यादव ने सभी उपभोक्ताओं से अपील कि हैं, कि helpingh each other विचार के साथ सप्लाई समय पर बूस्टर न चलाकर, मीटर के साथ छेडछाड न करें तथा व्यर्थ पानी की खपत बचाकर सबकों समान रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। पेयजल संबंधित शिकायत लार्सन एवं टूर्बो के 24 घंटे चलने वाले टोल फ्री 18001210355 नंबर पर दर्ज करवाकर समस्या का समाधान करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वाधान में लार्सन एण्ड टूर्बो के साथ सयुक्त मॉनीटंरिग टीम गठित कि गई हैं, जो कि अवैध रूप से पेयजल उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगी।