लगातार बढ़ रहीं पंजीकरण संख्या को देखते हुए
सीकर, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रहीं पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया। चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा,5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा एंव परिवार की महिला मुख्यिा को मुख्यमंत्राी डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा। हमारा उदेश्य है कि प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी योजना से जु़डे़ जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बड़े आर्थिक खर्च की चिंता ना रहें।