ताजा खबरसीकर

प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलो अप शिविर 15 मई से

प्रत्येक भू अभिलेख सर्किल मुख्यालय पर शिविर कार्यक्रम का किया निर्धारण

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 मई से जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान(फॉलो अप कैंप) चलाया जायेगा। प्रशासन गांवों के संग अभियान में आपसी समन्वय एवं सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत समस्त 22 विभागों के चिन्हित कार्यों का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रत्येक भू अभिलेख सर्किल मुख्यालय पर एक दिवस का शिविर का आयोजन करने के लिए कार्यक्रम क निर्धारण किया गया है। आदेशानुसार 18 मई को नीमकाथाना तहसील की ग्राम पंचायत भूदोली, झीराणा, बासड़ी खुर्द, प्रीतमपुरी, हरजनपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भूदोली में, 20 मई को डाबला, बिहार, बिहारीपुर, श्यालोदड़ा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र डाबला, 25 मई को ग्राम पंचायत सिरोही, भगेगा, गोविन्दपुरा, आगवाडी, कुरबड़ा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिरोही, 27 मई को ग्राम पंचायत टोडा, दरीबा, दीपावास, मोकलवास का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र टोड़ा, एक जून को ग्राम पंचायत चला, गुहाला, नृसिंहपुरी, डेहरा जोहड़ी, ठीकरिया का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र चला, 3 जून को ग्राम पंचायत रायपुर, पाटन, घासीपुरा, डोकन, न्यौराणा, लादी का बास का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र रायपुर पाटन, 8 जून को ग्राम पंचायत नाथा की नांगल, दयाल की नांगल, मावण्डा आर.एस., मावण्डा कलां, जीलो का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नाथा की नांगल, 10 जून को ग्राम पंचायत समिति बेगा की नांगल, दलपतपुरा, मोठूका , बल्लुपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बेगा की नांगल, 15 जून को ग्राम पंचायत मंढोली, मांकड़ी, पुरानाबास, मावण्डा खुर्द, नापावली का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंढोली, 17 जून को ग्राम पंचायत की हसामपुर, छाजा की नांगल, रामसिंहपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र हसामपुर, 22 जून को ग्राम पंचायत गांवडी, गणेश्वर, महावा, खादरा, आगरी का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गांवड़ी, 24 जून को ग्राम पंचायत नयाबास , गोडावास, हीरानगर, कोटड़ा का शिविर पंचायत समिति सभागार पाटन में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि 18 मई को पंचायत समिति खण्डेला की ग्राम पंचायत कोटडी लुहारवास, पनिहारवास, ढाणी गुमानसिंह, केरपुरा का भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कोटड़ी लुुहारवास, 20 मई को ग्राम पंचायत जाजोद, नीमेड़ा, ढाल्यावास का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जाजोद, 25 मई को ग्राम पंचायत पटवारी का बास, कांसरडा, जैतुसर, मालाकाली का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पटवारी का बास, 27 मई को ग्राम पंचायत कांवट, लोहरवाडा, गढभोपजी, जुगलपुरा, भादवाडी का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कांवट, एक जून को ग्राम पंचायत चौंमू पुरोहितान, लांपुवा, दादिया, रामपुरा, आभावास का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र चौंमू पुरोहितान, 3 जून को ग्राम पंचायत बासड़ी, सुजाना, पीपलोदा का बास, चौकड़ी, रामपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बासडी, 8 जून को ग्राम पंचायत बावडी, ठीकारिया, मलिकपुर, लाखनी का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बावडी, 10 जून को ग्राम पंचायत रलावता, जयरामपुरा, बरसिंहपुरा, दुल्हेपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र रलावता, 15 जून को ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, पुजारी का बास, खटुन्दरा, दूधवालों का बास का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गोविन्दपुरा, 17 जून को ग्राम पंचायत सरगोठ, कोटड़ी धायलान, तपीपल्या का शिविर कार्यालय उप तहसीलदार रींगस, 22 जून को ग्राम पंचायत दायरा, गुरारा, गोकुल का बास, रोयल, मेहरो ंकी ढाणी एवं उपखण्ड क्षेत्रा खण्डेला की समस्त ग्राम पंचायात का शिविर पंचायत समिति सभागार खण्डेला में शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि 17 मई को दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत रैवासा, सुजावास, श्यामपुरा, सांगरवा, अजबपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र रैवासा, 20 मई को ग्राम पंचायत राणोली, वैद की ढाणी, शिश्यु, किशनपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र राणोली, 25 मई को ग्राम पंचायत पलसाना, मंढा मदनी, लढाणा, बधालों की ढाणी, मदनी, अभयपुरा, रायपुरा का शिविर उपतहसील कार्यालय पलसाना, 16 मई को पंचायत समिति धोद की ग्राम पंचायत सिहोट बड़ी, बिंजासी, अनोखूं, सेवद बड़ी का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिहोट बड़ी, 18 मई को ग्राम पंचायत दुजोद, पुरा बड़ी, मण्डावरा,मूंडवाड़ा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र दुजोद, 20 मई को ग्राम पंचायत सिंगरावट, सरवड़ी, पूर्णपुरा, लोसल छोटी का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिंगरावट, 25 मई को ग्राम पंचायत शाहपुरा, फतेहपुरा, मोरडूंगा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र शाहपुरा, 27 मई को ग्राम पंचायत कूदन, गोठड़ा भूकरान, पलथाना, जेरठी का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र कूदन, एक जून को ग्राम पंचायत सबलपुरा, किरडोली, झीगर छोटी, भढाडर, भैंरूपुरा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र सबलपुरा, 6 जून को ग्राम पंचायत कासली, कंवरपुरा, नेतडवास, नागवा, पुरां छोटी का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र कासली, 10 जून को ग्राम पंचायत माण्डोता, बिडोली, बाडलवास, गोठडा तगेलान, जाचास का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र माण्डोता, 15 जून को ग्राम पंचायत रसीदपुरा, सांवलोदा धायलान, सांवलोदा पुरोहितान, खाखोली का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र रसीदपुरा, 17 जून ग्राम पंचायत धोद, बेसाना, पेवा, भुंवाला, टांटनवा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र धोद, 22 जून को ग्राम पंचायत सिहोट छोटी, सेवा, श्यामपुरा , दुगोली, ताजसर, खेजडोलियान का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिहोट छोटी, 29 जून को समस्त पटवार हल्का क्षेत्रा का शिविर पंचायत समिति धोद मुख्यालय सीकर, 16 मई को सीकर तहसील की ग्राम पंचायत कोलिड़ा धर्मशाला, बेरी, तारपुरा, दादिया का शिविर भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र दादिया, 25 मई को ग्राम पंचायत पलासरा, जुराठडा, राजपुरा, श्यामगढ़, सकराय का शिविर भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र पलासरा, 3 जून को ग्राम पंचायत कटराथल, दौलतपुरा, गुंगारा का शिविर भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र कटराथल, 8 जुन को ग्राम पंचायत गोकुलपुरा के गोकुलपुरा , मलकेडा, बाजौर, हर्ष का शिविर भारत निर्माण सेवा केन्द्र गोकुलपुरा, 15 जून को ग्राम पंचायत कुड़ली, शिवसिंहपुरा, भादवासी, राधाकिशनपुरा, चैनपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र कुड़ली, 22 जून को ग्राम पंचायत सीकर, नानी, चन्दपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र चन्दपुरा, 29 जून को ग्राम पंचायत पिपराली, पुरोहित का बास, सिंहासन, रघुनाथगढ़, कुशलपुरा का शिविर पंचायत समिति मुख्यालय पिपराली में आयोजित होगा। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि 20 मई को फतेहपुर तहसील की ग्राम पंचायत बिराणियां, रोसावां, दांतरू, कारंगा बड़ा, बीबीपुरा छोटा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बिराणियां, 27 मई को ग्राम पंचायत माण्डेला बड़ा, नयाबास, बांठोद, गारिण्डा, हरसावा बड़ा का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसावा बड़ा, 3 जून को ग्राम पंचायत उदनसर, बलोद छोटी, बलोद भाखरा, अठवास, हिरणा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गांगियासर, 10 जून को ग्राम पंचायत बेसवा, भींचरी, दीनवा लाडखानी, नबीपुरा का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बेसवा, 18 मई को तहसील रामगढ़ शेखावाटी की ग्राम पंचायत तिहावली, कायमसर, गोड़िया बड़ा, ठिमोली, ठेडी का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र तिहावली, 25 मई को ग्राम पंचायत सहणुसर, ताखलसर, पालास का शिविर भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ताखलसर, 1 जून को ग्राम पंचायत ढांढण, खोटिया, रोहल, देवास, हुडेरा, दाडून्दा, हेतमसर का शिविर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ढांढण, 18 मई को श्रीमाधोपुर तहसील की ग्राम पंचायत मऊ, नाथूसर, बागरियावास, नांगल का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र मऊ, 20 मई को ग्राम पंचायत सिहोड़ी, दिवराला, आसपुरा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र दिवराला, 25 मई को ग्राम पंचायत महरोली, सिमारला जागीर अरनियां का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र महरोली, 27 मई को ग्राम पंचायत झाडली, हरदासकाबास, हाथीदेह, रामपुरा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र झाडली, 1 जून को ग्राम पंचायत मुण्डरू, फुटाला, अणतपुरा, लिसाड़िया का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुण्डरू, 3 जून को ग्राम पंचायत थोई, करडका, बुर्जा की ढाणी, कल्याणपुरा (थोई) का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र थोई, 10 जून को ग्राम पंचायत खटकड़, रायपुर जागीर, टटेरा, पीथलपुर, किशोरपुरा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, रायपुर जागीर, 15 जून को उप तहसील अजीतगढ़ की ग्राम पंचायत अजीतगढ़, हथोरा, जुगराजपुरा, गढटकनेत का शिविर उपतहसील अजीतगढ़, पंचायत समिति अजीतगढ़ में, 17 जून को ग्राम पंचायत हांसपुर, नांगल भीम, भारणी, श्रीमाधोपुर का शिविर पंचायत समिति सभागार श्रीमाधोपुर, 16 मई को लक्ष्मणगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत पाटोदा, अलखपुरा बोगन, बठोठ, भोजासर बड़ा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पाटोदा, 20 मई को ग्राम पंचायत बीदासर, पालड़ी, खींवासर, बिडोदी बड़ी, बीदसर का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र बीदसर, 30 मई को ग्राम पंचायत बलारां, चूडी मियांन, दिशनाऊ, राजपुर, खेडी राडान, रिणू का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र बलारां, 10 जून को ग्राम पंचायत खुडी बड़ी, नरोदड़ा, लालासी, जसरासर, घस्सू का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र खूडी बड़ी, 15 जून को ग्राम पंचायत रहनावा , सिंगोदड़ा, खेडी राडान, डूडवा, खीरवा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र रहनावा, 17 जून को ग्राम पंचायत जाजोद, भूमा बड़ा, धाननी, राजास, बाटडानाऊ, रोरू बड़ी का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र जाजोद, 22 जून को कस्बा लक्ष्मणगढ़, ग्राम पंचायत हमीरपुरा, कुमास जाटान, बगड़ी, बादूसर, रोरू बड़ी का शिविर पंचायत समिति मुख्यालय लक्ष्मणगढ़, 18 मई को नेछवा तहसील की ग्राम पंचायत काछवा, रूल्याणी, भिलूण्डा, घिरणियां बड़ा, तूनवा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र काछवा, 23 मई को ग्राम पंचायत सूठोठ, मीरण, रूल्याणा माली, घाणा का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र सुठोठ, 6 जून को ग्राम पंचायत मंगलूणा, गाडोदा, सूतोद, तिडोकी बड़ी का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंगलूणा तथा 13 जून को ग्राम पंचायत नेछवा, गनेड़ी, कुमास जागीर, ढहर का बास, झाझड का शिविर पंचायत समिति मुख्यालय नेछवा में फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नियुक्त शिविर प्रभारी अधिकारियों द्वारा फॉलो अप शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि यदि किसी आमजन का कोई कार्य बकाया रह गया हो तो फॉलो अप शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये है कि पूर्व में आयोजित शिविर में निस्तारण से अवशेष रहे प्रकरणों में सम्पूर्ण कार्यवाही फॉलो अप शिविर से पूर्व पूर्ण करवा ली जावे। फॉलो-अप शिविर में सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जावें।

Related Articles

Back to top button