चुरूताजा खबर

गौशाला विकास योजना में प्रस्ताव की अंतिम तिथि 30 जून

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया

चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि गौशाला विकास योजना के प्रस्ताव 09 मई से 30 जून 2022 तक 02 प्रतियों में लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चूरू जिले में संचालित समस्त ऐसी गौशालायें जिनके पास स्वयं के स्वामित्व की भूमि अथवा 20 वर्ष की सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त लीज की भूमि उपलब्ध हो एवं गौशाला पिछले 02 वर्ष से निरन्तर 100 से अधिक गौवंश का संधारण कर रही है, ऐसी गौशालाओं से गौशाला विकास योजना के आवेदन 30 जून 2022 तक कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने, चूरू में 02 प्रतियों में लिये जायेंगे। अधूरे प्रस्तावों पर विचार नहींं किया जायेगा। जिला नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानियां ने बताया कि गौशाला विकास जन सहभागिता योजना में गौशालाओं मे आधारभूत सरंचनाओं जैसे कैटल शैड, गोपालक आवास गृह, चारा भण्डार गृह, पानी की खैली निर्माण, चारा ठाण निर्माण, पानी की टंकी व टांका निर्माण, बाड़े/शैड के अन्दर खरन्जा निर्माण आदि के कार्य जिनकी कुल लागत 10 लाख रुपए से अधिक नहीं हो, के प्रस्ताव स्वीकृत किये जायेंगे। 10 प्रतिशत अंशदान सम्बन्धित गौशाला व 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। योजना हेतु मार्गदर्शिका एवं आवेदन पत्रा कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, चूरू से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा गोपालन विभाग की वेबसाईटwww.gopalan.rajasthan.gov.in से डाऊनलोड किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button