चुरूताजा खबरराजनीति

चिकित्सा सेवाओं के सुदृढीकरण एवम विस्तार के लिए विधायक महर्षि ने की कवायद शुरू

रतनगढ़ सामान्य चिकित्सालय को जिला अस्पताल बनवाने की मांग

रतनगढ़, ( सुभाष प्रजापत ) क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर रतनगढ़ के सामान्य चिकित्सालय को जिला अस्पताल बनवाने की मांग की है ।विधायक महर्षि द्वारा लिखे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि चुरू जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद चुरू जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के अधीन हो गया है चुरू जिले का रतनगढ़ क़स्बा अपनी भौगोलिक दृष्टि से जिले में विशिष्ट स्थान रखता है ।जहाँ से राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच.11 व मेगा हाईवे निकलता है। रतनगढ़ शहर से सरदारशहर,सुजानगढ़,फतेहपुर,सालासर,चुरू एवम श्रीडूंगरगढ़ की दूरी लगभग 50 किलोमीटर में है ।इस प्रकार रतनगढ़ इन पांचो बड़े शहरों सहित इनके आस पास के करीब चार सौ से भी अधिक गांवों का जंक्शन पॉइंट है ।इसके अलावा चुरू जिले के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय भी सेठ सूरजमल जालान राजकीय सामान्य चिकित्सालय में ही स्थित है ।तथा वर्तमान में इसी चिकित्सालय में ट्रोमा सेंटर भी संचालित है जिससे उक्त चिकित्सालय को जिला अस्पताल बनाये जाने से राज्य सरकार पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त भार भी नही आयेगा ।इस अस्पताल में पूर्व में नर्सिंग सेंटर चलता था,जो कि तत्कालीन समय में चुरू स्थानांतरित हो जाने से अस्पताल के विशाल भवन में बड़ी संख्या में कमरे बंद पड़े है ।यहाँ से गुजरने वाले मेगा हाईवे एवम नेशलन हाईवे न. 11 पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इस चिकित्सालय को जिला अस्पताल बनायें जाने से दुर्घटनाओं में घायलों को बेहतर चिकत्सा सेवाओं का त्वरित लाभ भी मिला सकेंगा । उक्त चिकित्सालय पूर्व में बिकानेर से सीकर के बीच का सबसे बड़ा चिकित्सालय रहा है जिसमे दूर दूर के मरीज अपने ईलाज हेतु आते थे । विधायक महर्षि ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि सेठ सूरजमल जालान राजकीय सामान्य चिकित्सालय रतनगढ़ के भौगोलिक महत्व,लोगो की चिकित्सा सुविधाओं व आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे जिला अस्पताल बनाया जाना क्षेत्रवासियों के लिए राहत प्रदान करने वाला निर्णय होगा ।

Related Articles

Back to top button