पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया
चूरू, जिले में गौशालाओं के समक्ष स्थानीय स्तर पर आने वाली कठिनाईयों यथा भूमि हस्तांतरण, भूमि आवंटन, पट्टा वितरण, चारागाह सीमांकन, चारागाह अतिक्रमण, गौशालाओं में बिजली पानी व ट्यूबवैल एवं निराश्रित गौवंश की व्यवस्था व चिकित्सा तथा निधि नियम, 2016 अन्तर्गत सहायता के निराकरण हेतु त्रैमासिक बैठक फरवरी के दूसरे पखवाड़े में आयोजित होगी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि गौशाला प्रबन्ध कार्यकारिणीयां व संचालक अपनी समस्या के संबंध में आवेदन संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, चूरू कार्यालय रोड़वेज बस स्टैण्ड के पास, चूरू तथा तहसील स्तरीय नोडल अधिकारियों को 31 जनवरी, 2020 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इस संबंध में गौशालाओं को अपने आवेदन सुस्पष्ट एवं समुचित रूप से करने होंगे तथा अधूरे आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अन्य जानकारी के लिए गौशाला प्रभारी डॉ. निरंजन लाल चिरानिया से कार्य दिवस में या 01562-250237 पर सम्पर्क किया जा सकता है।