लॉकडाउन में भी कर रहे हैं बेसहारा गोवंश की सेवा.
रतनगढ़ ,[सुभाष प्रजापत] रतनगढ़ का नाम धार्मिक शहरों में शुमार है। रतनगढ़ का मारोठिया परिवार लगातार सीकर से सब्जियां लाकर शहर में विचरण करने वाले गौवंश की सेवा में पिछले 14दिन से जुटा हुआ है। स्वर्गीय जगदीशप्रसाद मारोठिया के पुत्र विनोद कुमार व तिलोक चंद मारोठिया अपने मित्रों व प्रजापति समाज सेवा संस्थान के कार्यकर्ता के साथ स्वयं के खर्चे पर प्रतिदिन रतनगढ़ के आधा दर्जन स्थानों पर खुले में विचरण करने वाले गौवंश को सब्जियां खिला रहे हैं, वहीं जरूरतमंद की सेवा भी कर रहे हैं। गौवंश की सेवा व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां हर वक्त चलता ही रहता है। मारोठिया परिवार का कहना है कि उनके पिताजी की गायों के लिए विशेष स्नेह रहा है इसलिए उनकी इच्छा थी कि उनके परिवार वाले भी गायों की सेवा करें वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है, लेकिन ऐसे में भी लोग गौवंश की सेवा में जुटे हैं। रतनगढ़ के सेवाभावी लोग प्रतिदिन गौवंश को हरा चारा व सब्जियां खिला रहे हैं। वहीं इसके अलावा शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थापित खेलों में गौवंश के लिए पानी भी डलवा रहे हैं, ताकि गर्मी के इस मौसम में पशु-पक्षी प्यासे नहीं रहे।