तारबंदी के लिए सरकार किसानों को दे रही है 40 हजार रु तक का अनुदान
आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए सरकार किसानों के साथ
आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए सरकार किसान को दे रही है 40 हजार रु तक का अनुदान
झुंझुनू, किसानों के लिए फसल को आवारा पशुओं से बचाना एक बड़ी समस्या है इसके लिए सरकार द्वारा एक कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जानकारी नहीं होने के कारण इसका पूरा लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं संतुलन के तहत इस योजना की पूरी जानकारी । इस योजना में राजस्थान सरकार किसानों को अपनी फसल आवारा पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी पर अनुदान देती है इसमें प्रति किसान को 40 हजार रु तक का अनुदान दिया जाता है ।सहायक निदेशक कृषि विस्तार डॉ विजयपाल कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि 2017-18 में इस योजना के तहत व्यक्तिगत रूप से किसान को अनुदान दिया जाता था। इसके बाद से 2018 – 19 से सामूहिक रूप से इसने किसान को तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाता है। इसके अंतर्गत कम से कम 3 किसान और 5 हेक्टेयर भूमि जिनके पास हो वह आवेदन कर सकते हैं । इसमें 400 मीटर तक तारबंदी के लिए 40 हजार रु तक का अनुदान प्रत्येक किसान को दिया जाता है। वही डॉ कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन किसी भी ईमित्र पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कर सकते हैं। वहीं यदि सामूहिक योजना में किसानों की संख्या 3 से अधिक हो या भूमि की मात्रा 5 हेक्टेयर से ज्यादा हो तो भी कोई परेशानी वाली बात नहीं है । तो अभी तक जिन किसान भाइयों ने इस योजना का लाभ नहीं लिया है वह आवारा पशुओं से अपनी फसल को तारबंदी करके सुरक्षित करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।