ट्रक चालक ने ली मासूम की जान
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) कस्बे के निकटवर्ती झुंझुनू रोड़ पर स्थित जमात में ट्रोले चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक दूध देकर घर लौट रहा मासूम जयपाल पुत्र राकेश कुमार सैनी डिवाइडर को क्रॉस करने के लिए सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से डंपर चालक ने युवक को टक्कर मारते हुए रोंद दिया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन आक्रोशित भीड़ ने युवक की मौत के बाद झुंझुनू स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के बाद उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी देवी सिंह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने और मौके पर विरोध प्रदर्शन करते रहे जिसके बाद कार्यवाहक तहसीलदार बंशीधर योगी, नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की समझाइश से मृतक के दादा झाबरमल सैनी पुत्र हीरालाल सैनी ने वाहन चालक के खिलाफ तेज गति लापरवाही से टक्कर मार दी। जिसके खिलाफ उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर तकरीबन एक घंटे तक ग्रामीणों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान झुंझुनू रोड़ पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। अन्य वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों में समझाइस करने के लिए थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, उदयपुरवाटी तहसीलदार बंशीधर योगी, नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह तथा अन्य लोगों की समझाइश के बाद परिजन माने।