
प्रभारी मंत्री ने हर्ष पर्वत पर निर्मित संरचनाओं के कार्यों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा—निर्देश
हर्षनाथ भैरव मंदिर, जीणमाताजी,खाटूश्यामजी मंदिर में किये दर्शन,देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की
सीकर, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को सायं जिले के हर्षनाथ भैरव मंदिर, जीणमाताजी,खाटूश्यामजी मंदिर में पूजा दर्शन कर देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने हर्ष पर्वत पर वन विभाग द्वारा निर्मित संरचनाओं के कार्यों का निरीक्षण कर सहायक वन संरक्षक को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि हर्ष पवर्त को ईको ट्यूरिज्म युनिट के रूप में विकसित कर उसका अधिकतम उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि ईको ट्यूरिज्म का प्लान बनाकर गेस्ट हाऊस में रूकने एवं खाने—पीने की सुविधा शुरू करवाई जाए। सहायक वन संरक्षक को निर्देशित किया गया कि वन विभाग पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हर्ष पर्वत पर्यटन स्थल का व्यापक रूप से प्रचार—प्रसार कर सस्टेनेबल मॉडल के रूप में स्थापित करने के सक्रिय प्रयास किये जाए । इस दौरान उन्होंने हर्ष पर्वत पर भैरव मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
वन,पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने जीणमाता मंदिर पहुंचकर जीणमाता मंदिर में पूजा—अर्चना की। मंदिर के प्रकाश पुजारी, आईश पूजारी ने प्रभारी मंत्री को विधिवत पूर्जा अर्चना करवाई। जीणमाता पहुंचने पर महेन्द्र पाराशर ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।

इस दौरान धोद विधायक गोर्वधन वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़,हरिराम रणवा, कमल सिखवाल, सीकर तहसीलदार ग्रामीण भीमसैन सैनी,गजानंद कुमावत, ओमप्रकाश बिजारणिया,सहायक वन संरक्षक सौरभ कुमार,रैंजर अमित देवन्दा, दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी मौनिका सामौर, दीपक पाराशर, हनुमान प्रसाद झाझड़ा, खाटूश्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि साथ रहें।