अपराधचुरूताजा खबर

स्कूल जा रहे सरकारी टीचर पर लाठी-सरियों से हमला

Avertisement

गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, कैंपर में सवार होकर आए थे हमलावर

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले की राजगढ़ तहसील के गांव डाबली ढाणी के पास शुक्रवार सुबह स्कूल जा रहे सरकारी टीचर पर लाठी और सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल हालत में टीचर को पहले सांखू फोर्ट पीएचसी लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।डीबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ढाणी खींवा निवासी सत्यवीर जाखड़ (45) ने बताया- परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। शुक्रवार सुबह वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर रावतसर कुंजला में ड्यूटी पर जा रहा था। तभी रास्ते में डाबली ढाणी के पास कैम्पर में सवार होकर आए सात-आठ लोगों ने लाठी व सरिये से सत्यवीर जाखड़ पर हमला कर दिया, जिससे सत्यवीर के सिर व पैर में गंभीर चोट आई।मारपीट के बाद सभी लोग मौके से भाग गए। स्कूल स्टाफ की और से घायल को पहले निजी वाहन से सांखू फोर्ट स्थित पीएचसी लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। सूचना मिलने पर सांखू फोर्ट पीएचसी में हमीरवास पुलिस भी पहुंच गई थी, जहां घायल से घटना की जानकारी ली गई। फिलहाल घायल का इलाज डीबी अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button