मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के बिरमी ग्रामीण मण्डल के चुड़ेला गांव में
झुन्झुनूं, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के बिरमी ग्रामीण मण्डल के चुड़ेला गांव में प्रदेशव्यापी आह्रवान पर कनिष्ठ सहायक अभियन्ता ए.वी.वी.एन.एल. को राज्यपाल के नाम का भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया एवं बिरमी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ढूकिया ने कहा कि जब से राज्य में जनविरोधी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई, तब से पूरे प्रदेश भर में आये दिन भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, बलात्कार, एवं पीडि़त एवं पिछड़ों, दलितों के साथ हो रहे अन्याय चरम सीमा पर है, प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है, जिसके कारण अपराधियों के हौंसले बुलन्द है, कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है रीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर कोढ़ में खाज का काम किया है। जिसके कारण प्रदेश का युवा इस सरकार की विदाई का मन बना चुका है। बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिसके कारण प्रचण्ड गर्मी के मौसम में जनता का जीना दुभर हो गया है। पानी की एक-एक बूंद के लिए महिलाऐं एवं बच्चे 5 से 7 किलोमीटर तक भटकते है। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष जगमेन्द्र घायल, हिमांशु जांगिड़ मिडिया प्रभारी गुलाबचन्द दनेवा, किसान मण्डल मोर्चा अध्यक्ष सुबेदार रामनारायण महला, शक्तिकेन्द्र संयोजक महेन्द्र सिंह गढ़वाल, बूथ अध्यक्ष जसवंत सिंह शेखावत, वरिष्ठ नेता फूलचन्द दुलड़, सत्यनारायण जांगिड़, गौरीशंकर सिंह शेखावत, भगवानाराम तिलोटिया, दुर्गाराम तिलोटिया, जितेन्द्र सिंह करणावत, यशपाल सिंह, सुनील कुमार, रामनिवास, संजय कुमार, अशोक, संदीप, चंदन, सांवरमल बैरवाल, प्रमोद तिलोटिया, नरेश कुमार, धर्मेन्द्र इत्यादि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।