नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार व स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने लगाया नगर परिषद पर भू माफियाओं की पनाहगाह बनने का आरोप
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिले के सभी मंडलों में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में जनता से जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा कार्यकर्ता प्रातः 11:00 शहीद स्मारक से रैली के रूप में कांग्रेस सरकार व नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे वहां पर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा ने कहां कि किसानों की कर्ज माफी व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर धोखे से सत्ता में कबीज हुई कांग्रेस सरकार प्रत्येक क्षेत्र में पूर्णत विफल हो गई है। प्रदेश भर में आए दिन भ्रष्टाचार ,अनाचार, अत्याचार, बलात्कार एवं पीड़ित तथा पिछड़ों, दलितों के साथ हो रहे अन्याय चरम सीमा पर है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेला है, जिससे प्रदेश के युवा कांग्रेस सरकार की विदाई का मन बना चुके हैं। शर्मा ने कहा कि जिले में बिजली की अघोषित कटौती ने इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। पानी की समस्या अपने चरम पर है कि पानी की एक एक बूंद के लिए महिलाओं व बच्चों को दर-दर भटकना पड़ रहा है या फिर टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है । वही उन्होंने कहा कि जब से नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना है शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं। जगह-जगह सड़कें टूटी हुई है जिससे राहगीर व दुपहिया वाहन चालक आए दिन हादसों के शिकार हो रहे हैं। नालियों से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिसका ज्वलंत उदाहरण गांधी चौक से बगड़ को जाने वाली रोड है। मौहल्लों की गलियां कचरे और गंदगी से अटी हुई है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है । भू माफियाओं का साहस इतना बढ़ चुका है कि सरकारी भूमि व सार्वजनिक रास्तों पर खुलेआम अतिक्रमण हो रहे हैं। ऐतिहासिक व पर्यटक हवेलियों को बिना अनुमति रातों-रात तोड़कर खुर्द खुर्द किया जा रहा है , आवासीय अनुमति पर कमर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं, जिससे सरकार को लाखों के राजस्व की हानि हो रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण शहर के वार्ड नंबर 39 के शहिदान चौक स्थित टिबडेवालों की छह हवेलिया है, जिसमें बार-बार नगर परिषद व जिला प्रशासन को अवगत करवाने के पश्चात भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में राज्यपाल से राज्य की गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। वही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने पानी बिजली व नगर परिषद भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन के लिए 7 दिन की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, के के जानू, झुंझुनू नगर मंडल प्रभारी अरुणा सिहाग, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शहल, नगर महामंत्री रवि लांबा, दिलीप सैनी, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, विकास पुरोहित, महेंद्र सोनी, नगर मंत्री ललित जोशी, चंद्र प्रकाश शुक्ला,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, ममता शर्मा सावित्री सैनी, शशि शर्मा, दीपाली शर्मा, पूनम , सोनिया, रूपा चनानिया, मधु मुरारका, युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत, आईटी प्रमुख मनीष सैनी, ख्याली राम कुमावत, वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी, विजय सैनी, रघुवीर सिंह डुडी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।