भारतीय मानक ब्यूरो के प्रशिक्षण शिविर का समापन
अंतिम दिन उपभोक्ता जागरूकता और सेवा क्षेत्र पर रहा फोकस
झुंझुनू, यदि सभी सरपंच और जनप्रतिनिधि गण ठान लें कि उन्हें अपने क्षेत्र में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना है , तो देश को विकसित राष्ट्र बनाने में यह बड़ा योगदान होगा । क्योंकि जागरूक उपभोक्ता ही विकसित राष्ट्र की नींव है। यदि उपभोक्ता जागरूक होगा, तो बाकी प्रशासनिक कार्य वह खुद करवा लेगा । यह उद्गार बुधवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने जिला परिषद सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन कहे, जिसमें सूरजगढ़, सिंघाना, खेतड़ी एवं मंडावा ब्लॉक के सरपंच एवं सचिव को मानक संवेदीकरण प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें हॉलमार्क, सेवा प्रदाता क्षेत्र का मैनेजमेंट सिस्टम मार्क, इको फ्रें परडली मार्क, ISI मार्क, इलेक्ट्रॉनिक स्टैंडर्ड मार्क, ई-कॉमर्स मार्क के बारे में के बारे में बताया गया।
संवेदीकरण में पंचायत क्षेत्र में उपभोग किए जाने वाले सामान एवं सेवा क्षेत्र पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जिसमें मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत बैंकों की कार्य प्रणाली, बिजली कंपनियों की कार्य प्रणाली, पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली, रेलवे एवं एयरलाइंस की कार्यप्रणाली के लिए दिए जाने वाले आइसो चिन्ह 9000 विशेष रूप से चर्चा की गईl
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौबदार ने विश्वकर्मा कौशल योजना के बारे में बताया। रिसोर्स पर्सन विजेंद्र प्रकाश हलचल द्वारा धन्यवाद दिया गया। इससे पहले परिचय सत्र के साथ ओपन सत्र शुरू हुआ, जिसमें सभी ने अपने प्रश्नों का उत्तर पाया । सभी सरपंच एवं सचिव को बीआईएस केयर एप डाउनलोड करवा कर प्रैक्टिकल रूप से वास्तु जांच करने एवं शिकायत करने के बारे में समझाया गया।