श्रमिको में फैला असंतोष
सीकर [विजेन्द्र सिंह दायमा ] बाय पंचायत क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों में ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक अपनी मनमर्जी कर श्रमिकों के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया जा रहा है। बुजुर्ग व पैरो से लाचार श्रमिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कराये जाने वाले कार्यों का चुनाव का अधिकार श्रमिकों का होता है लेकिन कनिष्ठ सहायक व ग्राम विकास अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हुए नजदीक में काम न देकर 3 किलोमीटर से भी ज्यादा दुरी पर काम दिया गया है। जबकि मनरेगा के तहत तालाब खुदाई का कार्य हमारे नजदीक में ही चल रहा है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत द्वारा काम मांगने के आवेदन पत्र की दिनांकित रसीद भी नहीं दी जाती है। मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने आए दांतारामगढ़ पंचायत समिति के सहायक लेखा अधिकारी केसरमल गोठवाल व कनिष्ठ अभियंता दबकेश चौधरी के सामने भी श्रमिकों ने पंचायत द्वारा हो रही मनरेगा कार्य में अनियमितताओ पर उचित कार्रवाई करने तथा गेती,फावड़ा,तगारी,टेंट (छाया) व दवाईयाँ उपलब्ध कराने की मांग रखी। सहायक लेखा अधिकारी केशरमल गोठवाल ने श्रमिकों को आश्वासित किया कि जल्दी ही मांगो पर उचित कार्रवाई कर श्रमिकों को राहत प्रदान कर दी जाएगी।